Document

Solan News: ब्राह्मण समाज के युवाओं को प्रदान की जाएगी ज्योतिष व कर्मकांड की शिक्षा :- ब्राह्मण सभा

Solan News

कुमारहट्टी 22 अप्रैल(नवीन)
Solan News:
रविवार को कुमारहट्टी में प्रदेश ब्राह्मण सभा की कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पूरे प्रदेश के 12 जिलों से सैकड़ो प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन गौतम ने की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि, प्रदेश में कर्मकांड व ज्योतिष के लिए, आने वाली ब्राह्मण समाज की पीढ़ी द्वारा, उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है। जो सनातन धर्म के लिए शुभ नहीं है।

kips1025

युवा पीढ़ी के ब्राह्मणों की इस कार्य में लगातार घट रही रुचि चिंता का विषय है।जिस कारण आगामी समय में, ज्योतिषाचार्य व कर्मकांड करने वालों की अनुपलब्धता के कारण प्रदेश में बड़ी समस्या पैदा हो जाएगी। उन्होंने बताया कि,  कोर कमेटी की बैठक में, सर्वसमत्ती से प्रस्ताव पास किया कि ज्योतिष व कर्मकांड को बचाने के लिए, प्रदेश के प्रत्येक  जिला में दस बिस्वा भूमि व उस पर उपरोक्त शिक्षा प्रदान करवाने को, भवन निर्माण के लिए,सरकार से वित्तीय  सहायता की मांग की जाएगी। उपरोक्त भवनों के निर्माण के बाद, इनमें ब्राह्मण समाज के युवाओं को,ज्योतिष व कर्मकांड की शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिससे विलुप्त होते हो रही इस शिक्षा को बचाते हुए,  प्रदेश में ज्योतिष व कर्मकांड को बढ़ावा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि, आगामी लोकसभा चुनाव में ब्राह्मण सभा ने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए, प्रदेश के ग्रामीण स्तर तक, अपने समाज के लोगों को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भी जागरुक करने का निर्णय लिया है। ताकि प्रत्येक व्यक्ति निष्पक्ष रूप से,चुनावों में अपने मत का प्रयोग कर सके। इस अवसर पर कोर कमेटी की बैठक में, सभा के कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। वह सभा को और मजबूत करने व इस का कार्यक्षेत्र बढ़ाने पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में प्रवीण शर्मा गुरुदेव शर्मा,मुंशी राम शर्मा, इशांत शर्मा, लीला गोपाल शर्मा, भूपेंद्र गौतम, बृजलाल शर्मा,गंगाराम शर्मा, पूज्य देव शर्मा, इशांत शर्मा,रामकिशन शर्मा, प्रमोद शर्मा, गौरी शंकर शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा,प्रकाश शर्मा, मदन शर्मा, गौरी दत्त शर्मा,वह अन्य लोग उपस्थित थे।

Solan News: ब्राह्मण समाज के युवाओं को प्रदान की जाएगी ज्योतिष व कर्मकांड की शिक्षा :- ब्राह्मण सभा

Gold and Silver Price Increase : सोना और चांदी ने निवेशकों को दिया छप्पर फाड़कर रिटर्न, ईरान-इजरायल टेंशन के बीच मिला नया टारगेट

Solan News: सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रत्येक बूथ स्तर तक पहुंचे कार्यकर्ता :- सुल्तानपुरी

Kangra News: सनसनीखेज वारदात ! पालमपुर में दिनदहाड़े छात्रा पर दराट से जानलेवा हमला

Bitcoin Halving : बिटकॉइन हाल्विंग ! क्रिप्टोकरेंसी जगत की बड़ी घटना

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube