प्रजासत्ता|
परवाणू के सेक्टर 6 में रविवार रात्रि एक महिला की मकान की तीसरी मंज़िल से गिरकर मौत हो गयी। मृतक महिला की पहचान वर्षा मिन्हास पत्नि संजय कुमार मिन्हास निवासी गांव व डाकघर दरकाटी तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है| महिला अपने परिवार के साथ किराए के माकन में रहती थी| बताया जा रहा है कि महिला रात को टहलने के लिए छत पर गयी थी, की अचानक छत से नीचे गिर गयी।
मृतक के पति संजय कुमार ने पुलिस को दिए अपने ब्यान में बताया कि रविवार की रात इसकी पत्नी ने इसे व इसकी बेटी को खाना दिया व खुद घूमने के लिए छत्त पर चली गई। अचानक इन्हें इसकी पत्नी की जोर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जिस पर वह भाग कर छत्त की तरफ गया तथा छत्त पर अपनी पत्नी को ढूंढा लेकिन वह छत्त पर दिखाई नहीं दी।
किसी के बताने पर वह भाग कर नीचे गया तथा देखा कि इसकी पत्नी वर्षा बिल्डिंग कि पिछली तरफ पक्की जगह पर टंकियों के बीच में सिर के बल गिरी है, जिसके सिर में काफी गहरा घाव था तथा काफी मात्रा में खून बह रहा था। वह अपनी पत्नी को पड़ोसियों की मदद से गाड़ी में ईएसआई अस्पताल ले आए, जहां पर डॉक्टर साहब ने इसकी पत्नी वर्षा को मृत घोषित किया।
जिसके बाद ईएसआई अस्पताल परवाणू से थाना परवाणू में सूचना दी गई|सूचना मिलने के बाद पुलिस ने महिला के परिजनों का बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा| डीएसपी योगेश रौल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।