सोलन |
ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज गांधीग्राम (Green Hills Engineering College) में मिस क्वीन ऑफ हिमालयन व एलिवेशन 2024 आयोजित किया गया। इसमें हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. शशि कुमार धीमान ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज बहुत अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज है। उन्होंने कहा कि ग्रीन हिल्स समाजिक दायित्व को पूरा करते हुए बिना किसी लाभ के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जो भी निर्देश सरकार द्वारा दिए जाते है, उन नियमों की अनुपालन करते हुए ग्रीन हिल्स शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। इस मौके पर ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज (Green Hills Engineering College) के अध्यक्ष कृपाल सिंह ने कहा कि यहां से निकले छात्र देश भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस मौके पर कॉलेज के पुराने मेधावी स्टूडेंट को सम्मानित किया गया। इनमें एचएएस अधिकारी निपुण, कौशल विकास निगम के उपमहाप्रबंधक हरीश, एचपीयू के प्रोफेसर संजय, शूलिनी विवि के सहायक प्रोफेसर सुशील कुमार व पत्रकार मुकुल को सम्मानित किया गया।
डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि एलिवेशन में हिमाचल के विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वहीं एकेडमिक में बेहतर करने वाले मेधावियों को भी सम्मानित किया गया। डॉ. नरेश कुमार कौंडल ने कहा कि ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज (Green Hills Engineering College) ने मिस क्वीन ऑफ हिमालय न्यू ब्यूटी कंपटीशन आयोजित किया गया, जिसमें मॉडल मिस्टर साहिल जालोतरा, मिस्टर पंकज, मिस अनुष्का दत्ता व अनामिका ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
मिस क्वीन ऑफ हिमालय का टाइटल सोलन की श्वेता ने जीता जबकि वंशिका रनरअप रही। हिमाचल के प्रसिद्ध गायक विक्की राजटा और अजय चौहान ने अपनी अनेकों नाटियों की प्रस्तुति से सभी को नाचने पर विवश कर दिया। वहीं सोलन के गायक अजय भारद्वाज और सोहन ने भी अपनी गायकी से समा बांधा। सोलन के नन्हें डांसर रिशान वर्मा ने भी हिंदी व पहाड़ी गानों पर जबरदस्त डांस की प्रस्तुति दी।
Green Hills Engineering College | Ajay Chauhan | Vicky Rajata
News: पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते भारत आ रहा 600 करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त
Bajaj Pulsar NS400: भारत में बजाज की ये बाइक मचाएगी धमाल, इस दिन होगी लांच..
HRTC Bus Accident in Bilaspur: बिलासपुर के घ्याणा में ट्राले की टक्कर लगने से पुल से नीचे गिरी HRTC की बस
Bajaj Pulsar NS400: भारत में बजाज की ये बाइक मचाएगी धमाल, इस दिन होगी लांच..