Document

Solan News: परवाणू पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, मामला दर्ज

Solan News

सोलन:
Solan News: सोलन पुलिस द्वारा नशे के सामान की सप्लाई करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है । इसी क्रम में दिनांक गुरुवार रात को थाना परवाणु की एक टीम जब गश्त व यातायात चैकिंग के लिये टीटीआर चौक परवाणु में मौजूद थी, तो इसी दौरान समय करीब 10 बजे रात सोलन की तरफ से एक गाड़ी बोलेरो कैम्पर आई, जिसे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के लिये रोका गया।

kips1025

गाड़ी में सवार चालक ने पुछने पर अपना नाम व पता देसराज पुत्र प्रेमलाल निवासी गांव व डाकघर जयनगर तहसील अर्की जिला सोलन बतलाया। उपरोक्त गाड़ी को चैक करने पर इसमें 22 पेटियाँ बीयर (320 बोतलें/टिन) व 12 पेटियाँ अंग्रेजी शराब (132 बोतलें) कुल 34 पेटियां(452 बोतले) ब्रामद हुई, जो सारी शराब/बीयर “FOR SALE IN HIMACHAL PRADESH” पाई गई। परन्तु उपरोक्त शराब को गाड़ी में परिवहन करने व रखने के बारे में चालक देसराज कोई भी लाईसैन्स/अनुमति पत्र/परमिट पेश पुलिस न कर सका, जिस पर थाना परवाणु में उपरोक्त चालक के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दिनाँक 03-05-2024 को पंजीकृत किया गया है तथा उपरोक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

इसके अतिरिक्त इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा एक अन्य गाडी जो भी धर्मपुर की तरफ से आ रही थी, को भी उसी समय चैकिंग के लिए रोका गया। इस गाड़ी में भी शराब लोड़ होनी पाई गई, परन्तु चैक करने पर इस गाड़ी में सारी देसी शराब कुल 147 पेटियाँ वैध/परमिटशुद्धा पाई गई जिसकी पड़ताल/तस्दीक मौका पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने भी की। आरोपी देसराज उपरोक्त के पुर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल का जा रही है । इस गाड़ी को भी ज़ब्त कर लिया गया है।मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है।

Solan News: परवाणू पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, मामला दर्ज

Corona Vaccine Certificate से फोटो हटाने पर ट्रोल हुए पीएम मोदी, हेल्थ मिनिस्ट्री ने दी ये सफाई..!

IIM Sirmour: आईआईएम धौलाकुआं के गेट पर जोरदार नारेबाजी..!, मौके पर पहुंची पुलिस

Scholarship Scam: बहुचर्चित स्कॉलरशिप घोटाला मामले में सरकारी स्कूलों को राहत, CBI ने 2506 विद्यालयों को दी क्लीन चिट

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube