IMU CET Exam Date 2024: इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा की रजिस्ट्रेशन तारीख़ को बढ़ा दिया है, इस यूनिवर्सिटी से जो भी विद्यार्थी अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं, वे अंतिम तारीख़ से पहले अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करके एडमिशन ले सकते हैं।
इस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में इंजीनियरिंग की डिग्री कोर्स में प्रवेश पाने के लिए नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फ़ॉलो करके आप इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। IMU CET की परीक्षा Indian Maritime University के द्वारा प्रत्येक वर्ष में एक बार ली जाती है।
IMU CET Registration Date 2024:
जानकारी के अनुसार IMU CET Exam 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन (IMU CET Exam Date 2024 )की तारीख़ों को 5 मई 2024 से बढ़ाकर अब 10 मई 2024 कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में इंजीनियरिंग की डिग्री पाने के लिए इस संस्था में प्रवेश चाहते हैं, वे IMU CET की परीक्षा देकर, अपनी काउंसिलिंग कराने के बाद इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं।
कब है IMU CET Exam Date 2024:
बता दें कि इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी द्वारा 8 जून 2024 को CET की परीक्षा (IMU CET Exam Date 2024) के ली जाएगी। IMU CET Exam Date पर यह परीक्षा को देने के बाद विद्यार्थी अपने UG और PG की पढ़ाई Indian Maritime University (IMU) से कर सकेंगे और अपने करियर में सफलता प्राप्त कर पाएंगे।
जानिए कितनी है IMU CET Exam 2024 Registration Fee:
IMU CET Exam 2024 की Registration Fee इस प्रकार से है:-
- BBA :- General/General-EWS/OBC – ₹200
SC/ST Candidates – ₹140 - UG & PG :- General/General-EWS/OBC – ₹1000
SC/ST Candidates – ₹700
जानिए IMU CET Exam Registration Process को कैसे करें पूरा
IMU CET Exam Registration करने के लिए किसी भी विद्यार्थी को निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करना होगा। बता दें कि IMU CET Exam Date 2024 के लिए निचे दी गई प्रक्रियाओं को फ़ॉलो करके विद्यार्थी इस संस्था के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है।
- सबसे पहले IMU CET की आधिकारिक वेबसाइट imu.cbexams.com पर जाएं।
- अब यहाँ होम पेज पर दिए गए New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब सभी Basic Details को भरे।
- इसके बाद Personal Details को भरे।
- इसके बाद आपको Qualification Details को भरना होगा।
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़, जैसे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- अब अपने रजिस्ट्रेशन फ़ीस को पेमेंट करके फ़ार्म को Submit करें।
- सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन फ़ॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
HPPSC Result : पोस्ट कोड संख्या 817 के 479 पदों का परीक्षा परिणाम जारी
Himachal: भाजपा की नीतियों से हिमाचल में फला-फूला उद्योग :- अनुराग ठाकुर