Solan News: ओम आर्य ने प्रेम नगर में स्कूली बच्चों को खेलने के लिए ट्रैकसूट किए आवंटित

Himachal Yuva Shakti Kasauli: हिमाचल युवा शक्ति कसौली के संस्थापक व प्रतिष्ठित व्यवसायी ओम आर्य का इस तरह की समाजिक गतिविधियों में बहुत योगदान रहता है। वह समय-समय कसौली विधानसभा में अन्य स्कूलों में भी इस तरह से योगदान करते रहते हैं।

Solan News: ओम आर्य ने प्रेम नगर में स्कूली बच्चों को खेलने के लिए ट्रैकसूट किए आवंटित
हिमाचल युवा शक्ति कसौली के संस्थापक ओम आर्य,स्कूली बच्चों सहित

सोलन|
Solan News: हिमाचल युवा शक्ति कसौली के संस्थापक व प्रतिष्ठित व्यवसायी ओम आर्य ने संगठन के अध्यक्ष रवि वर्मा वरिष्ठ सदस्य हरपाल शर्मा मीडिया प्रभारी सृष्टि वर्मा और विक्रम ठाकुर के साथ राजकीय माध्यमिक पाठशाला प्रेम नगर में स्कूली बच्चों को खेलने के लिए ट्रैकसूट आवंटित किए।

ओम आर्य ने अपने संबोधन में कहा खेल के महत्व को जैसे हम भूलते जा रहे हैं। आज के बच्चे मोबाइल, लैपटॉप और वीडियो गेम्स में ही खेल खेलते हैं। अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं। खेल खेलने से मनुष्य को संघर्ष करने की आदत लगती है। जीवन की जय-पराजय को आनंदपूर्ण ढंग से लेने की महत्त्वपूर्ण आदत खेल खेलने से ही आती है।

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं होती। गांव से आने वाले खिलाड़ियों में भी अच्छी प्रतिभा देखने को मिलती है। वही राष्ट्र विकसित या सामर्थ्यवान बन पाता है, जिस देश का युवक स्वस्थ होता है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक मायाराम शर्मा एवं अन्य सभी अध्यापक व एसएमसी प्रधान अश्विनी कुमार सूद और और बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।