प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है। ब्लैक फंगस से पीडि़त महिला हमीरपुर के खागर क्षेत्र से हैं और उन्हें मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की शिकायत है। महिला रोगी को शिमला रेफर किया गया है। इनके नाक के पास ब्लैक फंगस है।
बता दें कि चार मई को महिला की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। आठ मई को सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें हमीरपुर से मंडी के नेरचौक मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया था।
वहां से उन्हें प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जनक राज ने ब्लैक फंगस की पुष्टि की है। उनके मुताबिक, अभी मरीज की हालत स्थिर है।