Adani Group called the news of buying Paytm false: अदाणी समूह द्वारा पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने की खबरों के बीच अदाणी समूह ने बुधवार को साफ कर दिया कि पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने की खबर पूरी तरह से झूठी है। अदाणी समूह ने इस तरह की मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है।
दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि “अदाणी समूह (Adani Group )‘वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड’ के मालिकाना हक वाली फिनटेक कंपनी में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पेटीएम के साथ बातचीत कर रहा है। अदाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा, “हम इस तरह की निराधार खबरों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं। यह पूरी तरह से झूठ और असत्य है।”
स्टॉक रेगुलेटरी फाइलिंग में पेटीएम ने भी इस तरह के किसी भी कदम से इनकार किया है। पेटीएम ने कहा, “हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह खबर अटकलबाजी है। कंपनी इस संबंध में किसी भी बातचीत में शामिल नहीं है।” कंपनी ने कहा, “हमने हमेशा सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) विनियम, 2015 के तहत अपने दायित्वों (ऑब्लिगेशंस) के अनुपालन में खुलासे किए हैं और करते रहेंगे।”
बता दें कि बीते दिन मीडिया में खबर आई थी कि “अडानी ग्रुप (Adani Group ) की नजर अब पेटीएम पर है। कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। इसके लिए दोनों कंपनियों के आपस में बातचीत भी चल रही है।
सूत्रों के हवाले से छपी इस खबर में अडानी और विजय शेखर के बीच डील को लेकर लंबे समय से चल रही बातचीत का जिक्र किया गया है। हालांकि अभी तक दोनों के बीच में कोई समझौता नहीं हो पाया है। इसी बीच अडानी समूह (Adani Group ) का इसको लेकर बयाँ समाने आ गया है।
(Adani Group )
- Aaj Ka Rashifal: जानिए..! आज कैसा रहेगा आपका दिन?, जानें राशिफल और उपाय
- Samsung Galaxy A55 और Galaxy A35 समीक्षा: मिडरेंज परफॉर्मेंस, प्रभावशाली बैटरी लाइफ
- JioCinema Premium Annual Plan: जियोसिनेमा का प्रीमियम वार्षिक प्लान भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फायदे
- Crypto Market News Today: Bitcoin और Ethereum में जबरदस्त उछाल, मार्केट कैप $2.61 ट्रिलियन तक पहुंचा
- Invest in Fixed Deposits: इन बैंको में फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर पर पाएं 9.60% तक का ब्याज..!
- Crude Oil Prices: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, जानिए मुख्य कारण और भविष्य की उम्मीदें..!