प्रजासत्ता|
कोरोना से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश के लिए बुधवार को एक राहत भरी खबर आई। केंद्र सरकार ने कोविड के कहर से पार पाने के लिए हिमाचल का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है| अब हिमाचल को 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी| खुद सीएम जय राम ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है|
सीएम ने कहा कि केन्द्र से ऑक्सीजन कोटा 10 मीट्रिक टन बढ़ाने की मांग की थी| केंद्र ने 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन कर दिया है था, जिसे अब फिर से बढ़ाकर 40 मीट्रिक टन कर दिया गया है| सीएम ने कहा कि बुधवार शाम को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ये जानकारी दी है| बता दें कि सरकार ने कोविड के बढ़ते कहर को देखते हुए ऑक्सीजन का संकट गहराने पर यह निर्णय लिया है।
सीएम ने कि मरीजों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राज्य में पहले से ही 6200 डी-टाइप और 2200 बी-टाइप के सिलेंडर उपलब्ध हैं| इसके अलावा सीएसआर के तहत विभिन्न एजेंसियों से 250 सिलेंडर प्राप्त हुए हैं| इससे पहले सीएम ने प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति पर आयोजित समीक्षा बैठक में जानकारी दी कि केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश को 1036 अतिरिक्त ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रदान किए जाएंगे|