प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए| भूकंप के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए| रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 रही| हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है| भूकंप का मुख्य केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर निचे था|
वहीँ शुक्रवार को लद्दाख में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए| भूकंप के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए| रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2 रही| हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है| भूकंप का मुख्य केंद्र जमीन के 90 किलोमीटर निचे था|
An earthquake of magnitude 4.2 on the Richter scale occurred in Ladakh at 1102 hours: National Center for Seismology (NCS)
— ANI (@ANI) May 21, 2021