Document

Himachal News: हिमाचल विधानसभा को मिली दूसरी महिला विधायक, अनुराधा राणा लाहौल से जीती

Himachal News: हिमाचल विधानसभा को मिली दूसरी महिला विधायक, अनुराधा राणा लाहौल से जीती

Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा को एक और महिला विधायक मिल गई है। प्रदेश की लाहौल स्पीति विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा (Anuradha Rana Lahaul-Spiti MLA,)  को जीत मिली है। यहाँ उन्होंने आज़ाद प्रत्याशी रामलाल मारकंडा को हराया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में एकमात्र महिला विधायक भाजपा की रीना कश्यप ही थीं। ऐसे में अनुराधा राणा के जीत जाने से अब विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या दो हो गई है।

kips1025

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करने के बाद बागी हुए पूर्व कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर को निष्कासित कर दिया गया था, जिसके बाद यहाँ उपचुनाव हुआ। इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा की जीत हुई है। अनुराधा राणा को 9414 मत मिले हैं, वहीं आज़ाद प्रत्याशी डॉक्टर रामलाल मारकंडा को 7454 मत मिले हैं। भाजपा के रवि ठाकुर को 3049 वोट मिले हैं। वहीं, नोटा में 76 मत पड़े हैं।

लाहौल-स्पीति विधानसभा सीट पर मौजूदा रुझानों को देखकर लग रहा था कि निर्दलीय उम्मीदवार रामलाल मारकंडा कांग्रेस की अनुराधा राणा को पछाड़ देंगे। दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही, जिसके अंत में परिणाम अनुराधा राणा के पक्ष में आए। बता दें कि इस सीट से रामलाल मारकंडा का भाजपा द्वारा टिकट कटने के बाद उन्होंने अकेले निर्दलीय नेता के रूप में चुनाव लड़ने का एलान किया था। भाजपा ने मारकंडा का टिकट काटकर कांग्रेस से भाजपा में आए रवि ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया था।

उल्लेखनीय है कि बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था, लेकिन उनमें से एकमात्र पच्छाद विधानसभा से भाजपा की रीना कश्यप ही विधानसभा पहुँच पाई थीं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories