Document

Kangra News: तहसील कार्यालय फतेहपुर में अधिकारी और कर्मचारी नहीं हैं समय के पाबंद , लोग हो रहे हैं परेशान

Kangra News: तहसील कार्यालय फतेहपुर में अधिकारी और कर्मचारी नहीं हैं समय के पाबंद , लोग हो रहे हैं परेशान

अनिल शर्मा |फतेहपुर
Kangra News: तहसील कार्यालय फतेहपुर में आदर्श आचार संहिता हटने के बाद भी अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं, जिसके चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों ने सरकार से ऐसे लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

kips1025

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब मीडिया ने तहसील कार्यालय का दौरा किया, तो पाया कि तहसीलदार स्वयं भी साढ़े दस बजे तक कार्यालय नहीं पहुंचे थे। कुछ कर्मचारी भी अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा, पूरे कार्यालय के पंखे और बिजली के बल्ब जलते हुए मिले, जो कर्मचारियों की लापरवाही को दर्शा रहे थे।

इस बारे में जब कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निशा देवी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि तहसीलदार अभी तक कार्यालय नहीं पहुंचे हैं और कहा कि चुनावों में ड्यूटी के चलते वे लेट हुए होंगे। वहीं, जागीर से काम करवाने पहुंचे तरसेम लाल और अन्य लोगों ने कहा कि अधिकारी अपनी मर्जी से कार्य करते हैं, लेकिन सरकार को ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

जब तहसीलदार फतेहपुर दीपक शर्मा से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि चुनावी कार्य के चलते देरी हुई है और जल्द ही कार्यालय पहुंचकर लोगों के कार्य निपटा दिए जाएंगे।

वहीं, डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि अब चुनाव खत्म हो चुके हैं, इसलिए अधिकारियों और कर्मचारियों की नैतिक ड्यूटी बनती है कि वे समय पर कार्यालय पहुंचकर लोगों के कार्य निपटाएं। फिर भी, देरी से कार्यालय पहुंचने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों से जवाब-तलबी की जाएगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube