Document

Una

नवनिर्वाचित विधायक राकेश कालिया ने मुख्यमंत्री से भेंट की

राकेश कालिया

शिमला |
जिला ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक राकेश कालिया ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। मुख्यमंत्री ने राकेश कालिया को उप-चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत क्षेत्र के लोगों की जीत है जिन्होंने एक ईमानदार व समर्पित व्यक्ति को चुना है।

kips1025

उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार गगरेट क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित करने के लिए हरसम्भव सहायता प्रदान करेगी। विधायक राकेश कालिया ने गगरेट में प्रचार के दौरान अपना कीमती वक्त प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित सुशासन और कार्यान्वित की जा रही कल्याणकारी नीतियों तथा योजनाओं का परिणाम है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube