सुंदरनगर |
Mandi News: सुंदरनगर उपमंडल के जरल गांव में एक दुखद घटना घटी जब एक दो मंजिला स्लेटपोश मकान आग में जलकर राख हो गया। इस घटना में घर के अंदर मौजूद दो बच्चों और एक बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन निचली मंजिल में बंधी 11 भेड़-बकरियां जिंदा जल गईं।
यह घटना रविवार सुबह की है, जब निहरी तहसील के जरल गांव में डाबर राम पुत्र आदम राम के परिवारिक सदस्य खेतों में काम पर गए हुए थे। पीछे से उनके घर में अचानक आग लग गई। स्थानीय ग्रामीणों ने जब आग देखी तो तुरंत मौके पर पहुंचकर घर के अंदर मौजूद दो बच्चों और एक बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।
हालांकि, निचली मंजिल में बंधी 11 भेड़-बकरियों को नहीं बचाया जा सका। ग्रामीणों और दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक मकान और गोशाला जलकर राख हो चुके थे। इस आगजनी की घटना में प्रभावित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है।
- Sirmour News: सिरमौर में दुखद घटना: पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव
- Mandi News: जोगिंद्रनगर की रणा खड्ड में मिला व्यक्ति का शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
- Solan News: सरकार ने सोलन नगर निगम में किया गलत :- संदीपनी
- Solan News: सरकार ने सोलन नगर निगम में किया गलत :- संदीपनी
- Solan News: सोलन की महापौर और पूर्व महापौर को हाईकोर्ट से लगा झटका