प्रजासत्ता|
ऊना जिले में दो भाइयों द्वारा एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है| पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है| जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बिहार के पूर्णिया जिले के दुबशी गांव निवासी बीरबल महतो के रूप में की गई| वह गांव देहलां में किराए के मकान में रहता था| वहीँ हत्या के आरोपियों की पहचान बिहार के ही पूर्णिया निवासी अजय कुमार और विजय कुमार के रूप में की गई है
दरअसल यह वारदात 20 मई की रात करीब 8:30 बजे दोनों सगे भाइयों ने बीरबल महतो पर गुरुवार रात करीब 8:30 बजे डंडों से हमला कर दिया| घटना के दौरान आसपास के कमरों में किराए पर रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उनकी एक न चलने दी| घटना के बाद घायल बीरबल ने अपने भाई निर्मल महतो को सारी वारदात की जानकारी दी| कर्फ्यू के चलते उसका भाई मौके पर उसके पास नहीं पहुंचा, लेकिन दूसरे दिन सुबह जब अपने भाई के पास पहुंचा तो उसने उसे बेहोश अवस्था में पाया|
घायल बीरबल महतो को उसके भाई ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया, जहां से नाजुक होती हालत के कारण उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान शनिवार सुबह उसकी पीजीआई में मौत हो गई| मम्मले की पुष्टि करते एसएचओ सदर सर्बजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है|