Document

Terrorist Attack: जम्मू में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 4 जवान शहीद, 6 घायल

Terrorist Attack In Jammu and Kashmir

Terrorist Attack In Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के वाहन पर आतंक वादियों द्वारा हमले करने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार लोई मराड़ गांव के पास आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया। हमले के बाद भारतीय सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जवानों को जान गंवानी पड़ी है। इस हमले में चार जवान शहीद हो गए और छह जवान घायल हुए हैं।

kips1025

हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम ने कठुआ जिले के पूरे मचेड़ी इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश शुरू की। इस दौरान बदनोता गांव में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ। बताया जा रहा है सेना के वाहन पर आतंकियों ने ग्रेनेड के साथ हमला किया था। एक अधिकारी ने बताया कि यह क्षेत्र भारतीय सेना की 9 कोर के अंतर्गत आता है।

आतंकियों की फायरिंग के बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जम्मू के जिन इलाकों को आतंकवाद से मुक्त माना जा रहा था। वहां, लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। 9 जून को रईसी में श्रद्धालुओं की बस पर हुए हमले में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 33 घाल हुए थे। 12 जून को सुरक्षाबलों ने कठुआ के हीरानगर में दो आतंकियों को मार गिराया था। 26 जून को डोडा जिले में तीन आतंकी मारे गए थे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories