Hamirpur News: हमीरपुर जिले के भोरंज विधानसभा के तहत भुक्कड़ पंचायत के गांव बैरी भटां में तीन कमरों का स्लेटपोश मकान, गौशाला में आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने की ये घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई है। आग से मकान के अंदर रखी इमारती लकड़ी, घास व सारा सामान जलकर राख हो गया। इससे लाखों का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार गांव बैरी भटां के तीन भाइयों सुरेश कुमार, कमलेश कुमार व राकेश कुमार का पुराने रिहायशी मकान और गौशाला में सुबह करीब 4:30 बजे आग लग गई। मकान में आग लगने का पता चलते ही परिजनों व ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया।
आग की सूचना अग्निशमन विभाग भोरंज को भी दी गई। लेकिन जब तक अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक मकान जलकर राख हो चुका था। आग से मकान के अंदर रखी इमारती लकड़ी, घास व सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि साथ लगते मकान में रह रहे परिवार व पशुओं को समय रहते बाहर निकला लिया गया था। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।
- Shimla Ice Skating Rink: शिमला में बनेगा आत्याधुनिक आईस स्केटिंग रिंक, 12 महीने चले रहेंगे आईस स्केटिंग के आयोजन..!
- Himachal News : 2500 करोड़ के क्रिप्टोकरंसी घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
- Solan News: सनवारा में पजांब रोडवेज की बस ने टिप्पर को पीछे से मारी टक्कर, 15 घायल
-
Hamirpur News : नादौन के लोग क्रांतिकारी, भाजपा के दुष्प्रचार और षड्यंत्रों का एकजुट होकर दें जवाब