Document

Hamirpur News: तीन भाईयों का मकान व गौशाला जल कर राख, लाखों का नुकसान

Hamirpur News: तीन भाईयों का मकान व गौशाला जल कर राख, लाखों का नुकसान

Hamirpur News: हमीरपुर जिले के भोरंज विधानसभा के तहत भुक्कड़ पंचायत के गांव बैरी भटां में तीन कमरों का स्लेटपोश मकान, गौशाला में आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने की ये घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई है। आग से मकान के अंदर रखी इमारती लकड़ी, घास व सारा सामान जलकर राख हो गया। इससे लाखों का नुकसान हुआ है।

kips

जानकारी के अनुसार गांव बैरी भटां के तीन भाइयों सुरेश कुमार, कमलेश कुमार व राकेश कुमार का पुराने  रिहायशी मकान और गौशाला में सुबह करीब 4:30 बजे आग लग गई।  मकान में आग लगने का पता चलते ही परिजनों व ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया।

आग की सूचना अग्निशमन विभाग भोरंज को भी दी गई। लेकिन जब तक अग्निशमन विभाग  की टीम मौके पर पहुंची तब तक मकान जलकर राख हो चुका था। आग से मकान के अंदर रखी इमारती लकड़ी, घास व सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि साथ लगते मकान में रह रहे परिवार व पशुओं को समय रहते बाहर निकला लिया गया था। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube