Document

Pori Fair Triloknath: पोरी मेला हिंदू व बौद्ध धर्म का आस्था का प्रतीक, 16 से 18 अगस्त तक मनाया जाएगा

Pori Fair Triloknath: 16 से 18 अगस्त तक त्रिलोकनाथ में मनाया जाएगा तीन दिवसीय पोरी मेला

केलांग/ उदयपुर
Pori Fair will be celebrated in Triloknath: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति का राज्यस्तरीय पोरी मेला 16 से 18 अगस्त तक त्रिलोकनाथ में मनाया जाएगा। तीन दिवसीय पोरी मेले के सफल आयोजन व आवश्यक प्रबंधों को लेकर विधायक अनुराधा राणा ने मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष व उप समितियां के समन्वयकों के साथ उदयपुर उप मंडल में समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।

kips1025

पोरी मेला हिंदू व बौद्ध धर्म का आस्था का प्रतीक (Symbol of Faith of Hindu and Buddhism)

विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि राज्य स्तरीय पोरी मेला (Pori Fair) लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) के हिंदू व बौद्ध धर्म के अनुयायियों की अनूठी ()संस्कृति का परिचायक व आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि लाहौली संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार भी कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि मेले को और बेहतर तरीके से आयोजित करने को लेकर आयोजन समिति के सभी सदस्यों के साथ आवश्यक विचार विमर्श भी किया गया है और सभी की सहभागिता भी सुनिश्चित बनाई जा रही है।

बैठक में उन्होंने स्वच्छता को लेकर भी विशेष फोकस रखा और संबंधित अधिकारियों को भी विशेष प्राथमिकता रखने के लिए उन्होंने निर्देश जारी किए।

एसडीएम एवं अध्यक्ष राज्यस्तरीय पोरी मेला समिति केशव राम ने बैठक का संचालन किया और इससे पूर्व विधायक अनुराधा का बैठक की अध्यक्षता करने के लिए एसडीएम ने स्वागत व आभार भी व्यक्त किया

एसडीएम केशव राम ने विधायक को मेले के सफल आयोजन को लेकर किए गए आवश्यक प्रबंधों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।मेला आयोजन उप समितियों के समन्वयकों व सदस्यों ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव रखे और सभी लोगों से बढ़ चढ़कर मेले में हिस्सा लेने के लिए आवाहन भी किया।

एसडीएम केशव राम ने समीक्षा बैठक में बताया कि तीन दिवसीय राज्यस्तरीय पोरी मेले का आगाज शोभा यात्रा से होगा। मेले के दौरान कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। व खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित कारवाई जाएंगी।

Pori Fair में आयोजित होगी विभिन्न खेलें और गतिविधियाँ 

एसडीएम केशव राम ने बताया कि इसके अतिरिक्त बेबी शो, हिमालयन क्वीन व हिमालयन प्रिन्सेस प्रतियोगिता, डॉग शो, वॉली वाल, कबड्डी, टेबल टेनिस व बेडमिंटन, मेराथन दौड़ (पुरुष, महिला एवं 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए) राज्यस्तरीय पोरी मेले के मुख्य आकर्षण रहें गे।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा सुश्री बीना, मेला आयोजन समिति की उप समितियां के समन्वयकों तथा सदस्यों सहित उदयपुर उपमंडल के कार्यालयों के अधिकारी, संबंधित पंचायतों के प्रधान व उप प्रधान एवं कारदार श्री त्रिलोकीनाथ मंदिर मौजूद रहे l

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube