Document

Realme 13 Pro 5G Series: लंबे इंतज़ार के बाद Realme 13 Pro Series की भारत में धमाकेदार एंट्री..!

Realme 13 Pro 5G Series: लंबे इंतज़ार के बाद Realme 13 Pro Series की भारत में धमाकेदार एंट्री..!

Realme 13 Pro 5G Series launch on July 30, 2024: मोबाईल फोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में अपनी नई सीरिज Realme 13 Pro 5G Series को लॉन्च कर दिया है। रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन दोनों ही फोन की पहली झलक भी सामने आ चुकी है। दोनों ही फोन के कैमरा एआई की खूबियों से लैस होंगे। कंपनी ने इस डिवाइसेज के कैमरों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है।

kips1025

कंपनी ने Realme 13 Pro 5G को तीन कलर ऑप्शन में वहीं, Realme 13 Pro Plus 5G दो खूबसूरत कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। ये फोन्स AI और ड्यूल OIS सपोर्ट वाले सोनी ड्यूल कैमरा सिस्टम के साथ आए हैं। ये स्नैपड्रैगन 7-सीरीज के चिपसेट और 5200mAh बैटरी से लैस हैं। आइए नए हैंडसेट्स के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इस नई सीरीज़ की कीमतों की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन अनुमानित मूल्य रेंज के आधार पर, यहां पर कुछ संभावित कीमतें दी जा रही हैं:

  • Realme 13 Pro: ₹26,000 से ₹29,990 के बीच हो सकती है।
  • Realme 13 Pro+: ₹30,000 से ₹34,990 के बीच हो सकती है।

ध्यान दें कि ये कीमतें अनुमानित हैं और आधिकारिक घोषणा के बाद बदल सकती हैं।

आइए, जानते हैं Realme 13 Pro सीरीज़ के प्रमुख फीचर्स:

डिस्प्ले:

  • 6.74 इंच, 1080 x 2412 पिक्सल, 144 Hz रिफ्रेश रेट
  • 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ

प्रोसेसर:

  • Qualcomm Snapdragon 7 सीरीज़ चिपसेट
  • Snapdragon 7s Gen2, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर

RAM और स्टोरेज:

  • 8 GB RAM, 128 GB इनबिल्ट
  • 8 GB RAM, 256 GB इनबिल्ट
  • स्टोरेज वेरिएंट: 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB, और 12GB+512GB

रियर कैमरा:

  • 50 MP 26mm f/1.8 (मुख्य)
  • 32 MP 2x ऑप्टिकल जूम और 4x लॉसलेस जूम f/2 (टेलीफोटो)
  • 50 MP 16mm f/2.2 (अल्ट्रा वाइड) ऑटोफोकस के साथ
  • 50MP Sony LYT-701 मुख्य कैमरा सेंसर
  • 50MP Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो 3x ऑप्टिकल जूम क्षमताओं के साथ
  • 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा

फ्रंट कैमरा:

  • 32 MP f/2.4 (वाइड एंगल) स्क्रीन फ्लैश के साथ
  • 32 MP फ्रंट कैमरा

बैटरी:

  • 5000 mAh, Li-Po बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग के साथ
  • 5050 mAh, Li-Po बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग के साथ
  • 5,200mAh बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ

अतरिक्त फीचर्स:

  • डुअल सिम, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
  • Android v14
  • Realme UI 6.0 कस्टम स्किन
  • HyperImage+ AI कैमरा सिस्टम
  • AI फोटोग्राफी आर्किटेक्चर
  • AI फीचर्स: AI अल्ट्रा क्लैरिटी, AI स्मार्ट रिमूवल, AI ग्रुप फोटो एन्हांसमेंट, और AI ऑडियो जूम 

     

Realme 13 Pro 5G Series: लंबे इंतज़ार के बाद Realme 13 Pro Series की भारत में धमाकेदार एंट्री..!
लंबे इंतज़ार के बाद Realme 13 Pro Series की भारत में धमाकेदार एंट्री..!

जानिए क्या है खासियत

realme के इन स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत इनके कैमरे हैं। सबसे पहले बात करें हाई-एंड मॉडल Realme 13 Pro+ की तो यह “अल्ट्रा क्लियर” शॉट्स के लिए दुनिया के पहले Sony LYT-701 सेंसर के साथ आया है। इसे 3x पोर्ट्रेट के लिए दुनिया के पहले Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा का साथ दिया गया है। यह पेरिस्कोप लेंस 120x तक ज़ूम हो सकता है।

इनकी इमेजेस AI Hyperimage+ कैमरा सिस्टम और AI अल्ट्रा क्लैरिटी, AI स्मार्ट रिमूवल, AI ग्रुप फ़ोटो एन्हांसमेंट और AI ऑडियो ज़ूम जैसे फीचर्स से लैस हैं। Pro मॉडल में भी Sony LYT-600 पेरिस्कोप सेंसर और ये AI फीचर्स मिलते हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories