सना मकबूल ने बिग बॉस OTT 3 जीतकर शो में अपना लोहा मनवाया है और उनके सिर पर जीत का ताज सज गया है। 

जानिए सना मकबूल की नेटवर्थ और उनके कमाई के स्रोतों के बारे में। 

सना ने अपनी पढ़ाई मुंबई से की और टीवी व साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। 

सना ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और पहला पेचेक 10 हजार रुपये का मिला। 

2009 में सना ने MTV स्कूटी टीन डीवा रियलिटी शो में भाग लिया और सुर्खियां बटोरीं। 

सना ने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाए और फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल का टाइटल जीता। 

सना ने 'कितनी मोहब्बत है', 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और 'अर्जुन' जैसे टीवी शो में महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा की हैं। 

सना मकबूल ने 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 11 में भी अपनी भागीदारी दिखायी। 

बिग बॉस OTT 3 जीतने के बाद, सना मकबूल की लाइफस्टाइल अब बेहद ग्लैमरस और लैविश हो गई है।