दुनिया भर में फैला कोविड-19 नाम का वायरस आज गली मोहल्लों व घर तक फैल चुका है। हाल ही में 23 मई 2021 को ग्राम पंचायत त्वार के ओलीनाल वार्ड में एक करोना पॉजिटिव मामला सामने आया था ।
जिसके उपरांत आदर्श युवक मंडल ओलीनाल ने सामाजिक दायित्व को समझते हुए कोविड-19 वायरस के प्रति ग्रामीणों के साथ मिलकर संपूर्ण ओलीनाल वार्ड को सैनेटाइज करके ओर ग्रामीणों को मास्क भी बांटे ओर इस महामारी के प्रति जागरूक भी करवाया।
आदर्श युवा मंडल ओलीनाल के द्वारा सभी गली व सार्वजनिक संस्थानों को सैनिटाइज करवाया गया। युवक मंडल व ग्राम ग्रामीणों के सकारात्मक प्रयास व सहयोग से इस मिशन को पूरा किया गया।
वर्तमान उप- प्रधान ग्राम पंचायत त्वार गुरदयाल व वार्ड सदस्य देश कुमारी का भी इस कार्य में पूर्ण सहयोग रहा। गांव के प्रबुद्ध व्यक्तियों के द्वारा आदर्श युवक मंडल ओलीनाल के युवाओं को आशीर्वाद स्वरूप कुछ दान राशि भी भेंट की गई। जिसके लिए युवक मंडल के प्रधानप्रेम सिंह राठौर, उप प्रधान -तारा लाल, सचिव संजय कुमार, सलाहकार- ताराचंद सदस्य वेद प्रकाश, धर्मपाल, भीखम राम, टेकचंद, धर्मेन्द्र राम सिंह ने प्रबुद्ध व्यक्तियों का धन्यवाद किया।