Sirmour News: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब एक बड़ी खबर समाने आई है। जहाँ पड़े पांवटा पुलिस ने एक ड्रग्स माफिया घर पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस को आरोपित के घर से 59,10,100 रूपये बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार ड्रग्स माफिया का सरगना पहले भी दो बार एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्स्टांसेस) मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नशीले पदार्थों की विशेष सूचना पर पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 में संजय कुमार, पुत्र मगत राम और उसकी पत्नी पूनम के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान शयनकक्ष में एक अलमारी में गुप्त रूप से छिपाकर रखे गए ₹59,10,100 (उनसठ लाख दस हजार एक सौ) बरामद किए गए।
बरामद की गई नकदी को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत जब्त कर लिया गया है। पुलिस टीम के पहुंचने से ठीक पहले मुख्य सरगना संजय कुमार मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से ही दो मामले दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक, संजय कुमार उर्फ संजू, जो वार्ड नंबर 10 का निवासी है, स्मैक का कारोबार कर युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहा है। यह कोई पहला मामला नहीं है; इससे पहले भी संजू पर कई बार पुलिस कार्रवाई हो चुकी है।
दिल्ली पुलिस ने भी संजू के घर पर छापा मारा था, जब दिल्ली के एक बड़े ड्रग्स माफिया को हिरासत में लिया गया था, जो संजू का रिश्तेदार था। पुलिस का मानना है कि संजू के तार अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया से जुड़े हो सकते हैं। अगर गहनता से जांच की जाए, तो तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। पुलिस की जांच अभी जारी है, और संजू के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
- Shimla News: समेज त्रासदी में लापता हुए लोगों में से दो शव डकोलढ के पास मिले.!
- Shimla News: सुन्नी डैम से महिला का शव बरामद..! पहचान के लिए किए जा रहे प्रयास
- Yashwant Singh Parmar Jayanti: सादगी और ईमानदारी की मिसाल थे परमार…! न होते तो हिमाचल, हिमाचल न होता..
- Himcare Scheme HP: हिमाचल सरकार ने हिमकेयर योजना में किया बड़ा बदलाव, सरकारी कर्मचारी हुए बाहर..!