Document

Himcare Scheme: निजी अस्पतालों में हिमकेयर योजना बंद करने के पीछे सीएम सुक्खू ने बताई ये बड़ी वजह..!

Himcare Scheme: निजी अस्पतालों में हिमकेयर योजना बंद करने के पीछे सीएम सुक्खू ने बताई ये वजह..!

Himachal Pradesh Himcare Scheme: हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव करते हुए हिमकेयर योजना ( Himcare Scheme ) में बदलाव किया है। अब इस योजना के तहत निजी अस्पतालों से समझौता खत्म कर दिया गया है। प्रदेश के निजी अस्पतालों में हिमकेयर योजना के तहत इलाज बंद करने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि जांच में पाया गया है कि निजी अस्पताल मरीजों से अत्यधिक शुल्क ले रहे थे।

kips1025

हर्निया ऑपरेशन ( Hernia Operation) का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि एक लाख रुपये में होने वाले इस ऑपरेशन को निजी अस्पताल 25 हजार रुपये में कर सकते थे, लेकिन मरीजों से अत्यधिक शुल्क लिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने इस योजना को बिना ठीक से सोचे-समझे निजी अस्पतालों में शुरू किया था, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा था।

सरकारी अस्पतालों में जारी रहेगी Himcare Scheme

सरकार ने इस योजना को जोनल स्तर के सभी सरकारी अस्पतालों में जारी रखने का फैसला लिया है। साथ ही, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए अलग से प्रावधान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी अस्पतालों के साथ समझौता खत्म करने से सरकार को सालाना 450 करोड़ रुपये की बचत होगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ( BJP Government ) ने राज्य के खजाने को लूटा है और कांग्रेस सरकार ने इसे बचाने का काम किया है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने सत्ता में रहते हुए खजाने को लुटाने का काम किया। कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद सरकारी खजाने को बचाने का प्रयास किया है।

निजी अस्पतालों में हिमकेयर योजना बंद करने के पीछे सीएम सुक्खू ने बताई ये वजह

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube