Solan Police Big Achievement: सोलन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम की एक बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस के अनुसार, इसकी कीमत लाखों में है। पुलिस ने इस मामले में नेपाली मूल के एक व्यक्ति को को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।पुलिस इस मामले में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह खेप कहाँ से लाई गई थी और कहाँ इसे पहुँचाना था।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जब थाना कण्डाघाट की पुलिस टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू कण्डाघाट के क्षेत्र में मौजूद थी तो उसी समय उक्त पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक जय बहादुर सिंह नेपाली मूल का व्यक्ति करोल हिल के पास बस से उतरा है जिसके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ है। यदि इसी समय उसके बैग की तलाशी ली जाये तो भारी मात्रा में मादक पदार्थ ब्रामद हो सकता है।
इस सूचना पर थाना कण्डाघाट की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त नेपाली व्यक्ति को जिसका नाम जय बहादुर सिंह पुत्र देव बहादुर सिंह निवासी गांव व डाकघर नलगढ़ तहसील व जिला जजरकोट नेपाल उम्र 37 वर्ष मालूम हुआ है। आरोपित के कब्जे से 4 किलो 12 ग्राम अफीम बरामद हुई है पुलिस ने उसे गिरफतार किया गया।
मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ पुलिस थाना कण्डाघाट में धारा 18 एन०डी०एण्डपी०एस० एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । गिरफतार आरोपी को कल दिनांक बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा। आरोपी के पूर्व के अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है, मामले में जांच जारी है।
- Solan News: साइबर धोखाधड़ी से जुड़े तीन साल पुराने मामले में मुख्य आरोपित गिरफ्तार
Solan News: कालका शिमला फोरलेन पर पहाड़ी से गिरते पत्थरों की चपेट में आई 1 गाड़ी, हादसे में एक की मौत..!
- TVS Apache RTR 160 4V: शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ बजार में आई टीवीटएस Apache RTR 160 4V,
- Vinesh Phogat Wrestling: फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट! दमदार जीत पर झूमा पूरा देश..