JOA IT 817 Result 2024 Announced: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्टकोड 817 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने अब इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।
इस परिणाम में 1841 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है। आप रिजल्ट को हिमाचल राज्य चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
लिखित परीक्षा 21 मार्च 2021 को आयोजित की गई थी, और लंबे समय से उम्मीदवार इसके परिणाम का इंतजार कर रहे थे। कुछ अभ्यर्थी हमीरपुर में आयोग के कार्यालय के बाहर धरना भी दे रहे थे। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1867 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पदों के लिए चयन किया गया था। 19,028 उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया गया, जिनमें से 17,058 ने परीक्षा दी और 9,576 ने सफलतापूर्वक पास किया। 5,717 उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए चुना गया है।
JOA IT 817 Result पदों का ब्योरा
सामान्य अनारक्षित में 696, सामान्य ईडब्लयूएस में 261, सामान्य वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर 24, ओबीसी अनारक्षित के 304, ओबीसी बीपीएल के 62, ओबीसी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के 24, एससी अनारक्षित के 352, एससी बीपीएल के 54, एससी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के 13, एससी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन एक, एसटी अनारक्षित के 70, एसटी बीपीएल के 18, एसटी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर का एक पद भरा जाना था।
इन JOA IT 817 Result नही हुआ घोषित
पेपर लीक प्रकरण में संलिप्त पाए आठ अभ्यर्थियों के नतीजे को घोषित नहीं किया गया है। इन पदों को भी फिलहाल रिक्त रखा गया है। वहीं, परीक्षा परिणाम घोषित होने की सूचना मिलने ही राज्य चयन आयोग के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठे अभ्यर्थी धरने से उठ गए।
सफल उम्मीदवारों की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।”
- Himachal News: कांग्रेस सरकार में पानी, बिजली, डीजल, यातायात सब महंगा ही महंगा :- भाजपा
- Himachal News: कांग्रेस सरकार में पानी, बिजली, डीजल, यातायात सब महंगा ही महंगा :- भाजपा
- Himachal First OTT Platform: सीएम सुक्खू ने हिमाचल के पहले ओटीटी प्लेटफार्म का किया शुभारंभ