Himachal News: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर एक बड़ा हादसा पेश आया है। जहां शिमला से हिसार जा रही बस बिजली खंभे से जा टकराई। गनीमत रही कि बस खंबे से टकराकर वहीं रुक गई अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हादसे की सूचना मिलते ही इस मौके पर पहुंची और बस में सवार लोगों का हालचाल जाना। हादसे में बाद एएचएआई की क्रेन से बस को सड़क पर से हटाकर यातायात सुचारू किया गया।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस जैसे साइड किया तभी बारिश से सड़क गीली होने के कारण मोड़ पर अचानक टायर स्किड हो गया। जिसके बाद बस पहले स्टील बेरियर के ऊपर चढ़ गई। इसके बाद बिजली पोल से जा टकरा गई। घटना के दौरान बस में करीब 20 सवारियां सवार थी, जो सभी सुरक्षित हैं
घटना की सूचना परवाणू पुलिस थाना को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई में जुट गई है।
- Himachal News: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बिजली खंभे से टकराई हरियाणा रोडवेज की बस, बाल-बाल बचे यात्री
- Himachal News: कांग्रेस सरकार में पानी, बिजली, डीजल, यातायात सब महंगा ही महंगा :- भाजपा