Himachal Gaurav Award-2024: कुल्लू के प्रसिद्ध रंगकर्मी केहर सिंह ठाकुर को हिमाचल प्रदेश सरकार ( Himachal Pradesh Government) द्वारा हिमाचल गौरव पुरस्कार वर्ष-2024 (Himachal Gaurav Award-2024) से नवाजा जा रहा है। यह पुरस्कार 15 अगस्त को कांगड़ा जिले के देहरा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखबिंदर सुक्खू द्वारा प्रदान किया जाएगा।
केहर पिछले 26 वर्षों से कुल्लू में अपने नाट्य समूह ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन के साथ रंगमंच के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं। वे हिमाचली पृष्ठभूमि और संस्कृति से ओतप्रोत अपने उत्कृष्ट नाटकों का मंचन देश भर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नाट्योत्सवों में सफलतापूर्वक करते आ रहे हैं।
अपनी संस्था के बैनर तले, कुल्लू में ‘कुल्लू रंग मेला’, जिला स्तरीय ‘कुल्लू नाट्योत्सव’, राज्य स्तरीय ‘हिमाचल नाट्य महोत्सव’ और राष्ट्रीय स्तरीय ‘कुल्लू राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव’ जैसे नाट्योत्सवों का आयोजन वे वर्षों से कर रहे हैं।
विशेषकर स्कूली छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए, हर साल आसपास के लगभग दस सरकारी स्कूलों में निःशुल्क बाल नाट्य कार्यशालाओं का आयोजन कर, उनसे पनपे लघु नाटकों का ‘बाल नाट्योत्सव’ पिछले दस वर्षों से निरंतर करते आ रहे हैं। इसके अलावा, केहर सिंह द्वारा प्रशिक्षित दर्जन भर कलाकार मुम्बई में बतौर अभिनेता फिल्मों में सक्रिय हैं।
Himachal Pradesh के कुल्लू में जन्मे
कुल्लू जिले के नग्गर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अरछंडी के गांव बड़ी दा ग्राम में जन्मे केहर सिंह ठाकुर ने हिमाचल विश्वविद्यालय के कुल्लू कॉलेज से बी.एस.सी. और इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से पत्राचार एवं जन संचार में पीजी डिप्लोमा प्राप्त किया है।
नाटक के क्षेत्र में, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से उन्हें 2001 में पहली स्कॉलरशिप और 2010 में फैलोशिप के लिए शोध कार्य प्राप्त हुआ। देश के नाटक के क्षेत्र में दूसरे बड़े पुरस्कार ‘बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार वर्ष-2013’ से केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी, दिल्ली द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, समय-समय पर देश और प्रदेश की गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा उन्हें हिमतरू पुरस्कार, ठाकुर वेद राम पुरस्कार, आशीर्वाद सम्मान, नाटकबाज़ पुरस्कार, बेस्ट थिएटर प्रमोटर ऑफ हिमाचल सहित दर्जनों पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
केहर सिंह ठाकुर द्वारा संचालित नाट्य संस्था ऐक्टिव मोनाल को वर्ष 2016 के हिमाचल की उत्कृष्ट स्वयंसेवी संस्था के हिमाचल अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। केहर की नाट्य क्षेत्र की शिक्षा दीक्षा गुरु-शिष्य परंपरा में भारत के प्रसिद्ध रंगकर्मी स्वर्गीय अमिताव दास गुप्ता और प्रसिद्ध लेखिका नूर ज़हीर के सानिध्य में हुई है। केहर समय-समय पर फिल्मों, सीरियलों और वेब सीरीज में भी बतौर अभिनेता अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते आ रहे हैं।
केहर सिंह ठाकुर (Theater Artist Kehar Singh Thakur) का कहना है कि इस पुरस्कार से उनका आत्मविश्वास और बढ़ा है, और अपने कार्य क्षेत्र में दुगने उत्साह और ऊर्जा के साथ कार्य करने की शक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि वह हिमाचल सरकार के प्रति आभारी हैं कि उन्होंने उनकी 28 वर्ष की साधना को पहचान कर उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना। कुल्लू के रंगकर्मियों में इस पुरस्कार मिलने से विशेष खुशी और उत्साह है।
- PR Sreejesh Jersey Number 16 Retired: हॉकी इंडिया का ऐतिहासिक फैसला: गोलकीपर PR Sreejesh की जर्सी नंबर 16 को किया रिटायर
- Himachal News: कसौली में प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम से जाली दस्तावेजों से 1 करोड़ की की ठगी
- Bauman Irani Shares Memories of 3 Idiots: 15 साल बाद IIM बैंगलोर में ‘वायरस’ की वापसी”, बॉमन ईरानी ने साझा की पुरानी यादें!
- Harbhajan Singh on Chandu Champion: हरभजन सिंह ने ‘चंदू चैंपियन’ के लिए कार्तिक आर्यन की तारीफ की! फिल्म को बताया प्रेरणादायक!