Himachal News: कांग्रेस नेता व महिला पुलिस अधिकारी में चल रहा अंर्तद्वंद बढ़ता ही जा रहा है। जहाँ कुछ समय पहले सीपीएस ने पुलिस अधिकारी के कार्यालय में जाने से इंकार कर दिया था अब अधिकारी ने सीपीएस के साथ मंच सांझा करने से गुरेज किया। वहीँ अब महिला अधिकारी इल्मा अफरोज ( IPS Ilma Afroz ) ने प्रशासन के बुलाने पर भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में नहीं पहुंची और उसने इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया गया।
गौरतलब है कि आज बददी तहसील में तहसील स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन तहसील अधिकारी ने रखा था जिसमें सब विभागों को आमंत्रित किया गया और बददी एसपी को भी बुलाया गया था। यहां पर सीपीएस रामकुमार (CPS Ram Kumar Chaudhary) मुख्य अतिथि थे और उन्होने तिरंगा फहराया लेकिन पुलिस अधिकारी इल्मा अफरोज ने देश की आजादी और शान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का ही बॉयकाट कर दिया।
महिला अधिकारी के इस कार्यक्रम में भाग न लेने से पूरे बीबीएन में चर्चा का माहौल बना रहा। इस तरह देश के गौरव अखंडता को दर्शाने वाले कार्यक्रम में न आकर अधिकारी आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं यह हर बच्चे बच्चे की जुबान पर था। हालांकि जहां तिरंगा फहराया गया वहां से एसपी आवास मात्र 20 मीटर की दूरी पर था लेकिन फिर भी उनका इस तरह अति महत्वपूर्ण से दूरी बनाना कहीं न कहीं दून से लेकर दिल्ली तक के गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा।
बता दें कि बीते दिनों दून विधानसभा क्षेत्र के मलपुर में अवैध खनन के एक मामले में बद्दी पुलिस ने सीपीएस रामकुमार की पत्नी के नाम पर पंजीकृत टिप्पर और पोकलेन को जब्त कर चालान किया और 75 हजार रुपए जुर्माना वसूला। जुर्माना वसूलने के बाद पुलिस ने इन दोनों वाहनों को छोड़ दिया है। यह मामला पुरे प्रदेश की मीडिया में खूब उछला था।
इस पुरे प्रकरण के बाद सीपीएस राम कुमार को मीडिया के सामने आना पड़ा था। सीपीएस रामकुमार ने अवैध खनन के आरोपों को निराधार बताया हुए कहा कि उनकी छवि को खराब करने के लिए यह साजिश रची जा रही है। उनका कहना है कि उन्होंने लीज पर जमीन ली है और नियमित रूप से सरकार को रॉयल्टी भी दे रहे हैं।
पहले भी चालान पर एसपी से हुआ था विवाद
उल्लेखनीय है कि इससे पहले साल 2016 में भी तत्कालीन एसपी बद्दी आईपीएस गौरव सिंह और विधायक राम कुमार का में विवाद हुआ था। दून के विधायक की पत्नी के टिप्पर का चालान काटने के बाद एएसपी गौरव सिंह का तबादला कर दिया गया। प्रदेश के सबसे युवा आईपीएस अधिकारी ने बद्दी में बतौर एसपी दोबारा कार्यभार संभालते ही खनन माफिया व गैर कानूनी कार्यों पर नुकेल कस दी थी। इसमें नेताओं के स्टोन क्रशर भी शामिल थे।
- Royal Enfield Super Meteor 650: क्रूज़र फैंस के लिए खुशखबरी: Royal Enfield ने पेश की शक्तिशाली Super Meteor 650!
- Sirmour News: सिरमौर जिला के नौहराधार बैंक में हुआ 4 करोड़ का घोटाला!
- Raksha Bandhan Beauty Tips: रक्षाबंधन पर चमकदार त्वचा और खूबसूरत बालों के लिए शहनाज हुसैन के जादुई नुस्खे
- Mandi News: गेमिंग की लत ने कॉलेज के छात्र को पहुंचाया जेल!
- Government Jobs in HP: आईजीएमसी शिमला और एआईएमएसएस चमियाना में 489 पद भरे जाएंगे
- Himachal News: ऊना विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई! 25 लाख की रिश्वत लेते RTI एक्टिविस्ट गिरफ्तार!
-
HIMACHAL NEWS: शहीद लांस नायक प्रवीण शर्मा को सैंकड़ो लोगों ने नम आँखों से दी विदाई