तृप्ता भाटिया|
कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस भी परेशानी का सबब बना हुआ है| हिमाचल में भी अब ब्लैक फंगस से मरीजों की मौत होनी शुरू हो गई है| शुक्रवार को आईजीएमसी शिमला में इलाज के दौरान ब्लैक फ़ंगस के दो मरीज़ों ने दम तोड़ा दिया हैं| सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल में ब्लैक फंगस के चलते मौत का यह पहला मामला है जहाँ एक साथ दो की मौत हुई है|
मिली जानकारी मुताबिक आईजीएमसी में इलाज के दौरान ब्लैक फ़ंगस के दो मरीज़ों ने दम तोड़ा दिया हैं, दोनो मरीज़ पुरुष हैं। एक हमीरपुर और एक सोलन के कसौली क्षेत्र से थे। दोनो को डाइबीटीज़ कीटोअसिडोसिस था और ब्लैक फ़ंगस ब्रेन तक पहुँच गया था। हमीरपुर वाले पिछले कल ही शिमला आए थे जबकि सोलन वाला 22 तारीक को आईजीएमसी लाए गये थे।दोनों के मौत की पुष्टि आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने की है।
बता दें कि देश के अन्य राज्यों के साथ ही हिमाचल में भी ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं| एक तरफ जहां कोरोना के मामलों में कमी आ रही है तो वहीं ब्लैक फंगस के मामले बढ़ने लगे हैं| सरकार ने ब्लैक फंगस से लड़ने को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं|