बलजीत|इंदौरा
एसएसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन के दिशा निर्देश अनुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना डमटाल पुलिस की टीम ने नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।डमटाल थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि एएसआई नंदलाल की पुलिस टीम ने 375 नशीले कैप्सूल पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस टीम ने गश्त के दौरान संगैड पुल नामक स्थान पर पहुंची| पुलिस ने युवक से पूछताछ की युवक के पास से नशीले कैप्सूलों की खेप बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान सिकंदर पुत्र दिलबाग सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी मोहटली तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाना डमटाल लाया गया आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।