Document

धर्मपुर के युवाओं का मोटिवेशनल रैप सोंग “सब्र, Patience ” आज You Tube पर होगा लॉन्च

धर्मपुर के युवाओं का मोटिवेशन रैप सोंग "सब्र, Patience " आज You Tube पर होगा लौंच

प्रजासत्ता|
सोलन जिला के धर्मपुर क्षेत्र के इंजीनियर युवाओं ने एक मोटिवेशन रैप सोंग “सब्र, Patience ” तैयार किया है| जिसे लिखा और गाया है इंजीनियर सन्नी कश्यप ने तथा संगीत और वीडियो पंवार प्रोडकशन धर्मपुर द्वारा तैयार किया गया है| इस गाने के वीडियो में हेमंत पंवार,लक्की कुमार, अंशुल पंवार, शुभम पंवार, रवि कश्यप मोहित शर्मा, टिंकू ने अहम भूमिका निभाई है|

kips1025


इस वीडियो के दृश्य को सनवारा व धर्मपुर के आसपास के क्षेत्रों में फिल्मांकन किया गया है| इस गाने का वीडियो, संगीत लयबध,व निर्देशन जी.आर पंवार(गगन) ने किया है| यह वीडियो आज के युवाओं के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरणादायक है| इस गाने का वीडियो मंगलवार 6 अक्टूबर को गगन पंवार के यु टियूब चैनल पर शाम 6 बजे लॉन्च होगा|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube