Document

Himachal News: किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बने मॉडल एक्सपेंशन ज्वांइट एक साल भी नहीं उठा पाए वाहनों का भार,

Himachal News: किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बने मॉडल एक्सपेंशन ज्वांइट एक साल भी नहीं उठा पाए वाहनों का भार,

सुभाष कुमार गौतम / घुमारवीं / बिलासपुर
Himachal News: किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बिलासपुर मुख्यालय के समीप गोबिंद सागर झील पर बने मंडी-भराड़ी पुल का माड्यूलर एक्सपेंशन प्वाइंट टूट गया है। जिस कारण इस पुल की एक साइड को वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है तथा यहां वन वे ट्रैफिक कर दी गई है।

kips1025

करीब एक साल पूर्व शिलान्यासित इस पुल के माड्यूलर एक्सपेंशन प्वाइंट के टूटने से इसके निर्माण कार्य की गुणवता पर सवालिया निशान लगना शुरू हो गए हैं। हालांकि एनएचएआइ इसे रूटीन रिपेयर करार देकर इस पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहा है। मंडी-भराड़ी पुल का माड्यूलर एक्सपेंशन प्वाइंट टूटने से करीब 20 मीटर क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

एनएचएआइ ने इस पुल के माड्यूलर एक्सपेंशन प्वाइंट की रिपेयर करना शुरू कर दिया है तथा इसके लिए पुल के नीचे शटरिंग कर दी गई है तथा माड्यूलर एक्सपेंशन प्वाइंट को दोबारा से स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

वहीं, इस फोरलेन पर मेहला के पास पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन से यहां पर स्थित पुल के प्रभावित होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। यहां पर भारी बारिश के कारण साथ लगती पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है।

उधर परियोजना निदेशक फोरलेन वरुण चारी ने बताया कि फोरलेन निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोताही नहीं हुई है। इतने बड़े प्रोजेक्ट में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाता है । कई रूटीन कार्य किए जा रहे हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube