शिमला ब्यूरो |
Shimla News: हिमाचल प्रदेश विजिलेंस की टीम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिमला में तैनात डीएसपी के रीडर आरक्षी संदीप कुमार को अनुसूचित जाति व जनजाति अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले को रफा दफा करने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
विजिलेंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अगस्त की शाम गिरफ्तार किया है। आरोपित संदीप कुमार 24 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर हवालात पुलिस थाना छोटा शिमला में बंद है। वहीँ संदीप कुमार की गिरफ्तारी और विजिलेंस थाना में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद आरक्षी संदीप कुमार को रीडर पद से हटाकर पुलिस लाइन कैंथू शिमला में तैनात कर लिया गया है।
आरक्षी संदीप कुमार पर आरोप है कि पुलिस थाना न्यू शिमला के मु० न० 15/2024 जेर धारा 341, 506, 427 आईपीसी व 3(1)(r), 3(1)(s), 3(1)(za)(A) अनुसूचित जाति व जनजाति अधिनियम को रफा दफा करने के लिए रिश्वत मांगी थी।
- Himachal Crypto Fraud Case: मुख्य आरोपी सुभाष के दोस्त जुनेजा के खाते में 40 लाख रुपये सीज!
- Himachal News: सुप्रीम कोर्ट ने सोलन नगर निगम की दो पार्षदों की सदस्यता समाप्त करने पर लगाई रोक!
- PM Fasal Bima Yojana 2024! प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना योग्यता डॉक्यूमेंट आवेदन प्रक्रिया संपूर्ण जानकारी जाने
- Shimla News: समेज त्रासदी में लापता हुए लोगों में से दो शव डकोलढ के पास मिले.!
- Shimla News: नशे में धुत छात्रों ने चौकी में घुसकर पीटा पुलिस कर्मी, चौकी में भी की तोड़फोड़