Una News: ऊना के अंब के भैरा में हिट एंड रन से एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस को CCTV फुटेज हाथ लगे हैं। पुलिस ने इसके आधार पर संदिग्ध बस को कब्जे में लिया है। बस के ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह हादसा बीते सोमवार रात का है।
हादसे के बाद व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज किया था। हादसे की जाँच के दौरान पुलिस ने हादसे के साथ लगती दूकान की CCTV फुटेज को खंगाला तो उसके आधार पर एक संदिग्ध बस को कब्जे में लिया है। बस के ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मंगलवार देर रात्रि एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज की अगुवाई में पुलिस टीम ने बस को अम्ब क्षेत्र में अपने अधिकार में ले लिया है। बस हरिद्वार से शाहपुर (कांगड़ा) जा रही थी। पुलिस द्वारा बस की सवारियों को उतारकर अन्य बस के माध्यम से गंतव्य को भेजा गया।
बता दें कि गत 19 अगस्त की रात्रि करीब 10.30 बजे भैरा में एक अज्ञात वाहन ने स्कूटर को टक्कर मार दी। इसमें स्कूटर चालक कुलवंत सिंह (43) पुत्र चन्न सिंह निवासी भलोह, बटूही (ऊना) की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए सड़क किनारे लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर हादसे में शामिल वाहन का पता लगाया और उसे कब्जे में ले लिया।
- Shimla News: पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिमला में तैनात DSP का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार!
- Himachal Crypto Fraud Case: मुख्य आरोपी सुभाष के दोस्त जुनेजा के खाते में 40 लाख रुपये सीज!
- Hamirpur News: सेना का भगोड़ा ससुराल में चोरी के आरोप में गिरफ्तार!
- Himachal News: सोलन महापौर नगर निगम चुनावों को लेकर बिंदल ने सरकार पर दागे सवाल!
- Employees Protest in Himachal: सुक्खू सरकार पर फूटा कर्मचारियों का गुस्सा