सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/बिलासपुर
Success of Adarsh Sharma: बिलासपुर जिले के पंजगाई निवासी आदर्श शर्मा ने तीन साल में सरकारी नौकरी की तीन परीक्षाएं पास कर एक मिसाल कायम की है। विपरीत आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद आदर्श ने इस उपलब्धि को प्राप्त किया है। आदर्श ने स्कूल लेक्चरर भौतिक विज्ञान की परीक्षा में प्रदेशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
आदर्श शर्मा वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग में सांख्यिकी सहायक के पद पर कार्यरत हैं, जहां उन्होंने वर्ष 2022 की परीक्षा में पूरे प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया था। इससे पूर्व, वह विज्ञान व प्रौद्योगिकी परिषद शिमला में वरिष्ठ विज्ञानी सहायक के पद पर कार्यरत थे, जहां उन्होंने वर्ष 2021 की परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके अतिरिक्त, आदर्श ने एचपी सेट, एचपी टेट, आईआईटी-जैम, आईआईटी-मंडी की पीएचडी लिखित परीक्षा, एचपीयू एमएससी प्रवेश परीक्षा आदि भी उत्तीर्ण की हैं।
आदर्श शर्मा का परिवार
आदर्श शर्मा की माता गृहिणी हैं और उनके पिता बरमाणा में टीवी व रेडियो मरम्मत का काम करते थे। 2017 में पिता के देहांत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई थी। इसके बावजूद, आदर्श ने जीवन में कठिन परिश्रम कर इस लक्ष्य को प्राप्त किया और एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और बहन अनुपमा को दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका समर्थन किया।
- kalki 2898 update: डायरेक्टर नाग अश्विन ने अमिताभ बच्चन के साथ काम के खास लम्हों को किया उजागर
- kalki 2898 update: डायरेक्टर नाग अश्विन ने अमिताभ बच्चन के साथ काम के खास लम्हों को किया उजागर
- Almond Oil: बादाम का तेल स्वास्थ्य और सौंदर्य का प्राकृतिक वरदान
- Himachal High Court: सांसद हर्ष महाजन की सुनवाई टालने वाली याचिका खारिज