Shimla Accident News: शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र के अंटी में देर शाम एक गाड़ी पब्बर नदी में जा गिरी। इस हादसे में दंपती की मौत हो गई, जबकि उनकी डेढ़ की साल बेटा लापता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद रोहड़ू पुलिस ने गुरुवार को सर्च ऑपरेशन (Search Operations) चलाया था लेकिन अंधेरा होने के बाद अब शुक्रवार को फिर से बच्ची की तलाश की जाएगी।
जानकारी अनुसार जुब्बल उपमंडल के तहत भालू क्यार के पास झाल्टा गांव के समीप रोहड़ू नंबर की गाड़ी ( Car accident) यहां पर हादसे का शिकार हो गई। यहां पर बेकाबू कार पब्बर नदी में गिर गई और पति-पत्नी की मौत हो गई। कार में डेढ़ साल की बच्ची भी मौजूद थी, जो कि पानी में बह गई है।
घटना का पता चलते हीस्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया और लेकिन बच्ची का अब तक कुछ पता नहीं चल पया है। मृतक दंपति की पहचान सुशील कपरेट (29) पुत्र सहजू राम गांव झाल्टा, ममता (26) पत्नी सुशील कुमार के रूप में हुई है। दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया है।
रोहड़ू पुलिस (Rohru Police) से मिली जानकारी में पता चला है कि गुरुवार देर शाम साढ़े 6 बजे के आसपास यह घटना हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि बेटी अभी लापता है।
Shimla Accident News:
- Mandi News: महिला पत्रकार पर हुए हमले का कड़ा संज्ञान ले लाहुल स्पीति पुलिस प्रशासन!
- मिसाल! आदर्श शर्मा ने पास की तीन सरकारी नौकरियों की परीक्षा
- Himachal: प्रदेश सरकार की कोशिशों से हिमाचल में दूध की खरीद में आई बड़ी बढ़ोतरी!
- Kangana Ranaut MP Mandi: सांसद कंगना रणौत को तीन हफ्ते के भीतर जवाब दायर करने का आदेश