Crypto Currency Fraud Case HP: क्रिप्टो करंसी ठगी मामले में मुख्य आरोपी सुभाष पुलिस की विशेष जांच टीम ने बड़ी कार्रवाई आरोपी की ऊना में 70 कनाल जमीन सीज कर दी है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने ठगी करके इस जमीन को खरीदा होगा। इससे पहले भी सुभाष की करोड़ों की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। 2,500 करोड़ रुपये की ठगी के इस मामले में अब तक 70 लोगों के खिलाफ चार चार्जशीट दायर की जा चुकी हैं।
हिमाचल में क्रिप्टो करंसी ठगी का मामला सामने आया के बाद से ही सुभाष दुबई फरार हो गया है। पुलिस महकमे में इसे स्वदेश जाने की तैयारी चल रही है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को मुख्य आरोपी बनाया है। इनमें सुभाष, अभिषेक, हेमराज और सुखदेव शामिल हैं। सुभाष को छोड़कर अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
आरोप है कि ठगी का पैसा चारों में बराबर बंटता था। लोगों को 11 महीने के भीतर डबल पैसा देने का झांसा यही लोग देते थे। एजेंटों को कमीशन दी जाती थी। अभिषेक दुल्लर, डीआईजी, एसआईटी प्रमुख के अनुसार प्टोकरंसी ठगी मामले में सुभाष की ऊना में 70 कनाल जमीन सीज की है। आरोपियों की प्रापर्टी खंगाली जा रही है। इस मामले में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
-
Crypto Currency Fraud : बहुचर्चित क्रिप्टोकरेंसी घोटाले के मुख्य सरगना सुभाष शर्मा की गिरफ्तारी का वारंट जारी
- Crypto Currency Fraud: क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में एसआईटी की बड़ी कार्रवाई, महिला समेत 7 आरोपी गिरफ्तार
- Solan News: बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई! तीन मोबाइल स्नैचर्स गिरफ्तार, 6 स्मार्टफोन और 2 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद..
- HPSSC Paper Leak Case: पेपर लीक केस की मुख्य आरोपी उमा आजाद ने विजिलेंस कार्यालय में किया आत्महत्या का प्रयास!
- Himachal News: प्रदेश के सभी अधिकारी और कर्मचारी मेरे परिवार के सदस्यः मुख्यमंत्री