Document

Mandi News: निष्क्रिय सदस्यों को प्रैस क्लब से बाहर करके सितम्बर में क्लब का होगा पुनर्गठन

Mandi News: निष्क्रिय सदस्यों को प्रैस क्लब से बाहर करके सितम्बर में प्रैस क्लब का होगा पुनर्गठन

सुंदरनगर|
Mandi News:
प्रैस क्लब सुंदरनगर ने अपने सभी सदस्यों को अपनी सदस्यता का सत्यापन शीघ्र करवाने को कहा है। रविवार को प्रैस क्लब प्रधान सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में इस बारे लिए गए निर्णय में कहा गया है कि सदस्यता सत्यापन कार्य पूरा करके और निष्क्रिय सदस्यों को प्रैस क्लब से बाहर करके सितम्बर में प्रैस क्लब का पुनर्गठन कर दिया जाएगा।

kips1025

इसी दौरान सर्वसम्मति से यह फैसला भी लिया गया कि प्रैस क्लब के सभी सदस्यों का जन्मदिन भी प्रैस क्लब द्वारा मनाया जाएगा, प्रत्येक सदस्य के जन्मदिन को मनाकर उसे उपहार भी भेंट किया जाएगा। राजनीतिक व विभागीय स्तर पर प्रैस क्लब सदस्यों की उपेक्षा पर सदस्यों द्वारा राेष जताया गया, इससे निपटने के लिए एकजुटता से कार्य करने का निर्णय लिया गया।

इसी बीच कुल्लू व लाहौल स्पीति जिला में कार्यरत पत्रकार कमलेश वर्मा पर त्रिलोकीनाथ में एक धार्मिक समारोह में किए गए हमले की प्रैस क्लब द्वारा कड़ी निंदा की गई और प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया कि हमला करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए तथा प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाया जाए। बैठक में नैशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय सचिव अदीप सोनी, हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के सलाहकार बलविंद्र सोढी सहित वरिष्ठ उपप्रधान रोशन लाल शर्मा भी मौजूद थे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube