Document

HP JBT Result 2024: जेबीटी की भर्ती का बैच वाइज रिजल्ट घोषित!

HP JBT Result 2024: जेबीटी की भर्ती का बैच वाइज रिजल्ट घोषित!

HP JBT Result 2024: हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में जूनियर बेसिक ट्रैनिंग (जेबीटी) शिक्षकों की भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। यह भर्ती काउंसलिंग के आधार पर की गई थी, जो नवंबर 2023 में आयोजित की गई थी।

kips1025

जेबीटी की बैचवाइज भर्ती (अनुबंध आधार) के लिए विभाग ने संबंधित जिलों में मेरिट और अभ्यर्थियों द्वारा दी गई वरीयता के आधार पर चयन किया है। निदेशालय द्वारा 11 अक्टूबर 2023 को विज्ञापित कुल 1161 पदों के लिए 1122 अभ्यर्थियों की चयनित सूची प्रकाशित की गई है।

HP JBT Result 2024:पदों की स्थिति:

हालांकि अधिकांश पद भर दिए गए हैं, लेकिन उपयुक्त अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण 10 पद (2 ओबीसी डब्ल्यूएफएफ और 8 एससी डब्ल्यूएफएफ) खाली रह गए हैं। इसके अतिरिक्त, 29 पदों (अनारक्षित-13, ईडब्ल्यूएस-6, एससी-6, एससी बीपीएल-1, ओबीसी-2 और एसटी-1) का परिणाम माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर सुरक्षित रखा गया है।

HP JBT Result 2024:

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube