Document

हिमाचल के लाल निषाद का Paris Paralympics 2024 में कमाल, जीता रजत पदक

हिमाचल के लाल निषाद का Paris Paralympics 2024 में कमाल, जीता रजत पदक

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स का कमाल जारी है. पुरुषों की हाई जंप (T47) में भारतीय एथलीट निषाद कुमार ने कमाल दिखाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। निषाद ने 2.04 मीटर की इस सीजन की अपनी सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई।

kips1025

Paris Paralympics 2024 में भारत का सातवां मेडल

इसके साथ ही भारत ने इस पैरालंपिक  में सातवां मेडल जीत लिया है। वहीं, एथलेटिक्स में यह भारत का तीसरा पदक है। निषाद पेरिस पैरालंपिक में रजत जीतने से पहले टोक्यो पैरालंपिक-2020 में भी देश के लिए रजत जीत चुके हैं। अब भारत ने इस पैरालंपिक में 1 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीत लिए हैं।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के अंब उपमंडल के गांव बदाऊं में किसान परिवार में पैदा हुए निषाद कुमार, (Nishad Kumar) को आठ वर्ष की आयु में ही एक हादसे के कारण अपना दायां हाथ गंवाना पड़ा था। घर में ही रखी चारा काटने वाली मशीन से उनका हाथ कट गया था।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube