प्रजासत्ता|
हिमाचल के कुल्लू के मणिकर्ण में पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए 9 किलो चरस की खेप सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान चालक धरम सिंह(49) निवासी दुनखरा, कुल्लू और शेर सिंह ऊर्फ शेर बहादुर(59) निवासी दुनखरा, कुल्लू के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है । मणिकर्ण थाने में रविवार को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 25 के तहत इस मामले में केस दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी मुताबिक मणिकर्ण थाने की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक मारुति वैन पर शक होने के चलते उसे रोका| कार में दो लोग चालक धरम सिंह(49) निवासी दुनखरा, कुल्लू और शेर सिंह ऊर्फ शेर बहादुर(59) निवासी दुनखरा, बैठे थे| पुलिस को देख कर दोनों हडबडा गए शक होने पर जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो पुलिस को गाडी से 9.099 किलोग्राम चरस बरामद की। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।