Mandi News: डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने मंडी जिला की शक्तिपीठ हाटेशवरी माता के मन्दिर का दौरा किया। इस मौके पर मंदिर प्रबंधन कमेटी ने उन्हें सम्मानित करते हुए माता की चुनरी भेंट की।इस मौके पर डीसी मंडी ने पूजा अर्चना भी की। उन्होंने मंदिर कमेटी से विकास कार्यों का जायजा लिया।
इस मौके पर मंदिर कमेटी ने पंचायत द्वारा बनाये जा रहे शौचालय की सुस्ती पर ध्यान करवाया। डीसी मंडी ने कहा कि इतना बड़ा मंदिर है। इसके लिए बड़ी व्यवस्था होनी चाहिए।कमेटी ने सुलभ शौचालय बनाने की बात कही। डीसी मंडी ने इस काम करने के लिए फंड देने का आश्वासन दिया है।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नंद लाल ठाकुर ने बताया कि डीसी मंडी ने 15 लाख देने का आश्वासन दिया है।इसके अलावा डीसी मंडी ने पंचायत के द्वारा शौचालय के निर्माण में हो रही देरी पर भी दुख जताया। इस मोके पर उप प्रधान चिंत राम नायक, कोषाध्यक्ष बलदेव राणा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
- The Mehta Boys: प्राइम वीडियो की ओरिजनल मूवी “द मेहता बॉयज” का 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट पर होगा प्रीमियर
- Professor Molested Student: शिमला में सरकारी कॉलेज के प्रोफेसर ने छात्रा से की छेड़छाड़! मामला दर्ज
- UIDAI: निःशुल्क आधार कार्ड विवरण अपडेट करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर