Document

Mandi News: अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Mandi News: अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Mandi News: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलापड में आयोजित सुंदर नगर खंड की 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्र व छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। विदित रहेगी कि सुंदर नगर 1 की खंड स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलापड में 28 तारीख से आयोजित की जा रही थी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एनटीपीसी कोल डैम के परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर रहे।

kips1025

जानकारी देते हुए स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने बताया कि छात्राओं की खेल प्रतियोगिता तीन दिनों तक चली जिसका आज समापन हो गया । इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या सुंदर नगर विजेता व कपाही उपविजेता रहे। कबड्डी में गवर्नमेंट हाई स्कूल जखेडू विजेता वह शिवालिक पब्लिक स्कूल धारडां उपविजेता रहे।

खो-खो में मलोह विजेता व कलौहड उपविजेता, वॉलीबॉल में उच्च विद्यालय पंजोलठ विजेता व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धवाल उपविजेता, योग में गवर्नमेंट हाई स्कूल बीणा प्रथम व गवर्नमेंट हाई स्कूल बाड़ी द्वितीय रहे। शतरंज प्रतियोगिता में पैराडाइज पब्लिक स्कूल की माएरा प्रथम, सुनिधि शर्मा द्वितीय सलापड विद्यालय की मीनाक्षी तृतीया व पैराडाइज पब्लिक स्कूल की प्रणिका चतुर्थ व मेधावी शर्मा ने पांचवा स्थान पाया।

भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलापड प्रथम ओम विद्या बिताना द्वितीय कन्या पाठशाला सुंदर नगर तृतीय स्थान पर रहे। एकल गीत में प्रथम स्थान पर कन्या विद्यालय सुंदर नगर व द्वितीय स्थान पर जडोल रहा। समूह गान में प्रथम स्थान पर कन्या विद्यालय सुंदर नगर व द्वितीय स्थान पर जडोल रहा। लोक नृत्य में कन्या विद्यालय सुंदर नगर ने प्रथम व डैहर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

एकांकी प्रतियोगिता में डीपीएस सुंदर नगर ने प्रथम मॉडर्न पब्लिक स्कूल कांगू ने द्वितीय स्थान पाया। मुख्य अतिथि सुभाष ठाकुर ने सभी विजेताओं को अपने हाथों से ट्रॉफी देकर के सम्मानित किया तथा यह आशा जताई कि यह खिलाड़ी जिला स्तर पर राज्य स्तर पर भी अपना नाम चमकाएंगे। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के एसएमसी प्रधान, विद्यालय परिवार के सदस्य, अन्य विद्यालयों से आए हुए शारीरिक शिक्षक व विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube