Solan News: आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत आपको हमेशा सफलता दिलाएगी” इस कहावत को सेंट बीर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हकीकत में बदल दिया। बता दे कि सेंट बीर्स के छात्रों ने Anuvrat Creativity Contest में हिस्सा लिया।
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या बिंदु ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इससे छात्रों के ज्ञान में सकारात्मक वृद्धि होती है तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।
संगीत के अध्यापक अनवर खान की कड़ी मेहनत से सातवीं कक्षा के छात्र शौर्य ठाकुर ने स्कूल स्तर पर एकल गीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया और जिला स्तर पर भाग लेने के लिए उसका चयन किया गया। आरोही, यध्वी, तरनदीप कौर, दीपांशी और शौर्य ठाकुर ने समूह गान में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के चैयरमैन कुलबीर राणा तथा स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर करणबीर राणा, अनाया राणा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया तथा उन्हें इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने की लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल हमेशा अपने बच्चों को इस तरह का मंच प्रदान करेगा।
- Mandi News: हाटेशवरी माता मन्दिर मे बनेगा सुलभ शौचालय: अपूर्व देवगन
- Mandi News: अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
- The Mehta Boys: प्राइम वीडियो की ओरिजनल मूवी “द मेहता बॉयज” का 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट पर होगा प्रीमियर
- Himachal News: मुख्यमंत्री ने निषाद कुमार को पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर बधाई दी
- OnePlus 13 Smartphone इन जबरदस्त फीचर्स के साथ इस दिन होगा लॉन्च!