विजय शर्मा |
Mandi News: गत दिनों बल्ह की ग्राम पंचायत बैरी में मनरेगा के तहद बटेहड़ी गाँव की सड़क को पक्का करने के बारे में हुए घोटाले की शिकायत स्थानीय व्यक्ति द्वारा की थी। मामला कुछ मीडिया चेनल और अखबारों में भी उजागर हुआ था जिसकी जांच करने व 15 दिन के भीतर रिपार्ट सार्वजनिक करने की बात बीडीओ बल्ह शीला ठाकुर ने कही है।
वहीं इस मामले पर अब ग्राम पंचायत बैरी की प्रधान दुर्गा देवी खुलकर मीडिया के सामने आई है और जनता के साथ मिलकर मीडिया को बताया कि इस सम्बंध में शिकायतकर्ता के आरोप निराधार व बिल्कुल झूठे हैं। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के उनके व वार्ड सदस्य सुमन के परिवार के साथ अच्छे संबंध नहीं है तथा वह व्यक्ति लोगों के साथ साथ बीडीओ मैडम व मीडिया को भी गुमराह कर रहा है।
उन्होंने बताया कि बटेहड़ी गाँव को 2 रास्ते हैं तथा जिस रास्ते पर मनरेगा के तहद कार्य हो रहा है उसको न दिखा कर उन्होंने दूसरे रास्ते को दिखा दिया जिस पर कार्य अभी होना है। प्रधान ने कहा कि बीडीओ मैडम बल्ह टीम सहित मौके पर जांच करने आई थी तथा उनको पूरे तथ्यों सहित मामले से अवगत करवाया गया है। प्रधान दुर्गा देवी ने कहा कि ऐसे हम महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हैं लेकिन जब महिलाएं आगे आकर कार्य करती हैं तो कुछ ऐसे झूठे लोग गाँव में होते हैं जो उनपर निराधार आरोप लगा देते हैं व महिलाएं दुखी होकर मजबूरन अपने इस्तीफे की ओर बढ़ जाती हैं जो अच्छी बात नहीं है।
वहीं वार्ड सदस्य सुमन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सरासर झूठा बताया है। वार्ड सदस्य सुमन पर आरोप लगाए थे कि वे मनरेगा मजदूरों की हाजरी लगा कर उन्हें घर भेज देती है तथा उनके पति खुद पंचयात के कार्यों में दखल देते हैं। इसपर वार्ड सदस्य सुमन ने बताया कि सब आरोप सरासर झूठे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी मजदूर को हाजरी के बाद घर नहीं भेजा तथा मेरे पति सेना में देशसेवा के बाद रिटार्यड सैनिक हैं तथा एक महिला होने के नाते मुझे हर प्रकार से सुपोर्ट करते हैं तथा कभी भी मेरे पंचायत के कार्यों में कोई दखल नहीं करते हैं बल्कि हमेशा निस्वार्थ भाव से सहायता ही करते हैं।
स्थानीय लोगों में भूतपूर्व सैनिक मुन्सी राम वर्मा, रूपलाल, तुलसी राम, प्रेमी देवी, मोनिका, कांता देवी, गीता देवी, धनवंती देवी, हिमाचली देवी, चंपा देवी, पार्वती देवी, भावना देवी, रीना कुमारी, मीना कुमारी, गुरुदेव सिंह, यशपाल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एकजुट होकर इन आरोपों को निराधार व झूठे बताया है। वहीं बीडीओ बल्ह शीला ठाकुर ने बताया कि शिकायत आयी है तथा इस मामले की निष्पक्ष रूप से विभागीय जांच की जा रही है।
- Himachal Assembly Session: विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव!, राज्यपाल को भी सौंपा ज्ञापन
- Mandi News: हाटेशवरी माता मन्दिर मे बनेगा सुलभ शौचालय: अपूर्व देवगन
Mandi News: अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन