Bajrang Puniya and Vinesh Phogat met Rahul-Gandhi: राजनीति में हर एक तस्वीर का अपना खास महत्व होता है और विशेषकर जब वह तस्वीर विधानसभा चुनाव से ठीक पहले की हो, तो उसकी कई संभावनाएं और अटकलें जन्म लेती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Puniya) और विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat) के साथ नजर आ रहे हैं। यह मुलाकात हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Election 2024) के संदर्भ में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
कांग्रेस की चुनावी रणनीति: बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट
नेशनल टीवी चैनल NDTV के सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी हरियाणा लोकसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024)बजरंग पूनिया को बादली सीट और विनेश फोगाट को जुलाना सीट पर चुनावी मैदान में उतारने की योजना बना रही है। राहुल गांधी और बजरंग पूनिया की मुलाकात कोई नई बात नहीं है। पहले भी जब राहुल गांधी हरियाणा के दौरे पर थे, तब उन्होंने बजरंग पूनिया से मुलाकात की थी और उनके साथ अखाड़े में कुश्ती भी की थी।
कांग्रेस की तैयारी और रणनीति
कांग्रेस पार्टी इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश में है। पार्टी चाहती है कि इस चुनाव में उन सीटों को भी जीता जाए जहां पिछले कई वर्षों से उनका खाता नहीं खुला है। इसके लिए ग्राउंड लेवल से लेकर टॉप लेवल तक की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
विनेश फोगाट के लिए सीटों का विकल्प
नेशनल टीवी चैनल NDTV के सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने विनेश फोगाट से संपर्क किया है और उन्हें यह विकल्प दिया है कि वह किस सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगी। फिलहाल, उन्हें दो सीटों—बधरा और दादरी—में से एक का चुनाव करने का विकल्प दिया गया है। दोनों सीटें चरखी दादरी जिले में आती हैं।
बता दें कि दादरी सीट पर पहले भी बबीता फोगाट भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन तीसरे स्थान पर रही थीं। यहां से निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर सांगवान चुनाव जीत चुके हैं और अब सोमबीर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। यदि विनेश फोगाट यहां से चुनाव लड़ती हैं, तो मुकाबला दो बहनों के बीच होगा। कांग्रेस ने विनेश को आश्वस्त किया है कि उन्हें जिस सीट पर भी टिकट चाहिए होगा, वह मिल जाएगा।
बजरंग पूनिया (Bajrang Puniya)की सीट की मांग
वहीं, दूसरी ओर बजरंग पूनिया (Bajrang Puniya) ने कांग्रेस से बादली विधानसभा सीट की मांग की है। इस सीट पर मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स को टिकट दिया गया है, जो एक ब्राह्मण नेता हैं। कांग्रेस इस बार ब्राह्मणों को नाराज नहीं करना चाहती, इसलिए बजरंग पूनिया को बहादुरगढ़ और भिवानी जैसी अन्य सीटों का विकल्प दिया गया है। इसके अतिरिक्त, कांग्रेस ने हरियाणा की किसी जाट बहुल सीट का भी विकल्प पेश किया है। अब यह देखना होगा कि बजरंग पूनिया किस सीट पर चुनाव लड़ना पसंद करेंगे।
- Bigg Boss 18 Contestants List: बिग बॉस 18 के 14 कंटेस्टेंट्स को लेकर नया अपडेट आया सामने
- iPhone 16 iPhone 16 Plus Roundup: इस Series में मिल सकते हैं ढेरों नए धमाकेदार फीचर्स, जाने पुरी अपडेट !
- The Buckingham Murders Trailer: मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी करीना कपूर खान की फिल्म “द बकिंघम मर्डर्स”, सुलझाएंगी मौत की गुत्थी
- Vivo T3 Pro 5G: मिड-रेंज सेगमेंट में धूम मचाने आ रहा है एक नया स्मार्टफोन!