Shimla News: अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला। जिसमें कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा गया l प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों का वेतन जल्द जारी करने वारे आग्रह किया गया। उनसे यह भी आग्रह किया गया कि अगले माह से पूर्व की भांति 1 तारीख को ही कर्मचारियों को वेतन मिले ताकि समय पर कर्मचारी अपनी देनदारियां दे सकेl
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस बार वेतन देरी से मिलने के कारण कर्मचारियों को ईएमआई इत्यादि में दिक्कत आ रही है, इसलिए सरकार से निवेदन किया कि इस विषय कर्मचारियों को पढ़ने वाले मुआवजे में रियायत दी जाए । कर्मचारियों के अन्य मुद्दे जिसमें विभागों को सुचारू रूप से चलने के लिए स्वीकृत पद भरे जाएं l इसके आलावा बिजली बोर्ड जिला परिषद एवं अन्य छूटे कर्मचारियों के लिए भी पुरानी पेंशन देने की भी मांग रखी l
वहीँ अनुबंध कर्मचारियों को पूर्व की भांति सितंबर में रेगुलर करने l 12% लंबित महंगाई भत्ता जल्द प्रदान किया जाए l सभी वेतन संगतियों को दूर किया जाए, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु 58 से 60 वर्ष कि जाए l चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की 10% कोटा के तहद समय पर विभागीय पदोन्नति की जाए। शिक्षा विभाग में तथा अन्य विभागों में अन्य पदोन्नति भी समय पर की जाए। शिक्षा विभाग में पदोन्नति का इंतजार कर रहे क्लर्क से वरिष्ट सहायक की पदोन्नति जल्द की जाए।
मल्टीटास वर्कर, आंगनबाड़ी अध्यापिका एवं सहायिका, जल रक्षक मिड डे मील कार्यकर्ता, पंचायत वेटरिनरी अस्सिटेंट, वन्य समरूप कर्मचारियों के लिए भी स्थाई नीति बनाई जाए l आउटसोर्स कर्मचारी के लिए स्थाई नीति बनाई जाए l करनामूलक भर्ती में एकमुश्त राहत देने बारे l जिला परिषद कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग में मर्ज करने बारे भी आग्रह किया गया।
इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों का वेतन कल जारी कर दिया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान राज्य महासचिव भरत शर्मा, राजेश ठाकुर अध्यक्ष जिला परिषद कर्मचारी संघ, विजय, कश्मीर सिंह, जल शक्ति विभाग, पंचायती राज तथा अन्य विभागीय संघों के सदस्य उपस्थित रहे l
- Bridal Beauty Tips: दुल्हन के हाथों और नाखूनों के लिए शहनाज़ हुसैन के खास सौंदर्य टिप्स!
- Van Mitra Bharti 2024 HP: हिमाचल हाईकोर्ट ने वन मित्रों भर्ती को लेकर दिया बड़ा आदेश !
- Kangra News: पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा
- Superboys of Malegaon: 68वें BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जाएगी सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव