Document

Pori Fair Triloknath: त्रिलोकीनाथ में पोरी मेला का हुआ आगाज, विधायक अनुराधा राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ

Pori Fair Triloknath: त्रिलोकीनाथ में पोरी मेला का हुआ आगाज, विधायक अनुराधा राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ

Pori Fair Triloknath: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के उदयपुर मंडल में स्थित त्रिलोकीनाथ धाम में आयोजित होने वाले पोरि मेले की शुरुआत आज शाम 5 बजे शोभायात्रा के साथ की गई।

kips1025

इस अवसर पर लाहुल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने हिंसा गांव से शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष बीना देवी, एसडीएम उदयपुर और गणमान्य लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

शोभायात्रा हिंसा गांव से निकलकर त्रिलोकीनाथ धाम के मेला ग्राउंड तक पहुंची। इस दौरान स्थानीय महिला मंडल और विभिन्न सांस्कृतिक दलों के साथ-साथ धार्मिक वाद्य यंत्रों के साथ मधुर धुनें बजाई गईं, और शोभायात्रा भगवान त्रिलोकीनाथ का गुणगान करती हुई मेला मैदान तक पहुंची। विधायक अनुराधा राणा ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से प्रथम सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया और जिला वासियों को शुभकामनाएं दीं, साथ ही उनके मंगलमय जीवन की कामना की।

देवभूमि हिमाचल प्रदेश के पूर्व-उत्तर दिशा में जिला लाहुल स्पीति के उदयपुर उपमंडल मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर चंद्राभागा नदी के बाएं तट पर ऊँची पहाड़ी पर स्थित श्री भगवान त्रिलोकीनाथ जी का पुरातन मन्दिर है, जो लगभग दसवीं शताब्दी में निर्मित है। इस मन्दिर में एक मूर्ति स्थापित है जिसकी चार भुजाएं हैं और मूर्ति के सिर पर एक अन्य मूर्ति विद्यमान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन्हें अनाज गुरु माना जाता है। त्रिलोकीनाथ जी को सभी धर्मों के लोग श्रद्धा से पूजते हैं और यहां बाहरी क्षेत्रों से भी हजारों श्रद्धालु नतमस्तक होने आते हैं।

खासकर लाहुल में हिंदू और बौद्ध दोनों धर्मों के लोग इस मंदिर की पूजा करते हैं। हिंदू भगवान शिव के रूप में पूजते हैं, जबकि बौद्ध धर्म के लोग इसे अवलोकितेश्वर भगवान के रूप में मानते हैं। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, इस मंदिर को चार धामों में से एक भी माना जाता है।

एसडीएम उदयपुर और पोरी मेला के अध्यक्ष केशव राम ने विधायक अनुराधा राणा का स्वागत किया और मेले के आयोजन से संबंधित सभी जानकारी दी।

मेले के दौरान स्थानीय धार्मिक परंपराओं के अनुसार पूजा अर्चना की गई और विभिन्न सांस्कृतिक दलों के साथ-साथ प्रदेश के प्रमुख कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सांस्कृतिक संध्या को जीवंत बना दिया।

Pori Fair Triloknath: 16 से 18 अगस्त तक त्रिलोकनाथ में मनाया जाएगा तीन दिवसीय पोरी मेला
State Level Pori Fair: त्रिलोकनाथ में 16 से 18 अगस्त तक मनाया जाएगा राज्यस्तरीय पोरी मेला

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube