अनिल शर्मा / फतेहपुर
Kangra News: उपमंडल जवाली से सटी पौंग झील के किनारे स्थित घाड़ जरोट क्षेत्र में हाल ही में कुछ मृत गौवंश पाए गए हैं, जिसने स्थानीय समुदाय और पर्यावरण प्रेमियों के बीच चिंता बढ़ा दी है। इस घटना की जांच के लिए पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने प्रशासन और वन्य प्राणी विभाग से आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।
मिलखी राम शर्मा ने स्थानीय प्रेस को बताया कि उन्हें घाड़ जरोट क्षेत्र में गौवंश के तड़प-तड़प कर मरने की वीडियो मिली थी। इन वीडियो के आधार पर उन्होंने डीसी कांगड़ा, एसपी नूरपुर, डीजीपी हिमाचल पुलिस और वन्य प्राणी विभाग को ईमेल के माध्यम से सूचित किया और मामले की जांच की अपील की। शर्मा ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करने की मांग की है।
मिलखी राम शर्मा का कहना है कि गौवंश की मौत का कारण या तो प्रतिबंधित क्षेत्र में फसल पर किया गया कीटनाशक का छिड़काव हो सकता है, या फिर जानवर को जानबूझकर ज़हर दिया गया हो। उन्होंने कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। शर्मा ने यह भी कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि दोषियों को कड़ी सजा मिले, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा जघन्य अपराध करने की हिम्मत न कर सके।
- Crypto Currency Scam: क्रिप्टो करेंसी घोटाले का आंकड़ा करीब 20 अरब रुपये, 89 गिरफ्तार- 6 लोगों को मिले 11 लाख रुपये..
- Shimla Masjid Controversy: संजौली मस्जिद विवाद में ओवैसी के बयान पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह का पलटवार !
- HRTC Mobility Card: मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी के मोबिलिटी कार्ड का शुभारंभ किया
- Sanjauli Masjid Controversy: शिमला में मस्जिद को लेकर ओवैसी ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना