Ragging in Bahara University: सोलन जिला वाकनाघाट में स्थित बहारा युनिवर्सटी में रैगिंग का मामला सामने आया है। विवि में पढ़ रहे एक जूनियर छात्र ने कुछ वरिष्ठ विद्यार्थियों पर रैगिंग का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत कंडाघाट पुलिस थाना में की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इस मामले में सोमवार को विवि में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक भी बुलाई गई थी, लेकिन इसमें सीनियर छात्र नहीं पहुंचे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी मुताबिक रजत कुमार, निवासी तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर ने ने पुलिस थाना में दी शिकायत में बताया कि होस्टल के कमरा नंबर 216 में मानिक और कारण दो लड़के आए तुझे कमरा नंबर 416 में सीनियर बुला (Ragging in Bahara University) रहे हैं। रजत ने जब जाने से मना किया तो वह दोनों उसे जबरदस्ती वहां ले गए।
जहाँ पर कार्तिक,चिराग,कारण डोगरा दिव्यांश सहित कुछ अन्य लडके भी मौजूद थे। उक्त युवकों ने इसे शराब पीने को बोला तो मना किकरने पर इसे लात-घूसो औऱ बेलट के साथ मारने लगे। युवक ने बताया कि इन सभी ने इसे पूरी रात कमरे में बन्द रखा और सुबह तक इसके साथ रैगिंग और मारपीट करते रहे।
पुलिस नने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर करण डोगरा (उम्र 19 वर्ष) पुत्र दर्शन कुमार, निवासी – टोरी सनेत्र, पी.ओ. रामनगर, पी.एस. रामनगर, जिला उधमपुर, जम्मू और कश्मीर, चिराग राणा (उम्र 19 वर्ष) पुत्र हेमराज, निवासी – गांव कोट, पी.ओ. चुनाहन, तहसील बल्ह, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, दिव्यांश (उम्र 19 वर्ष)पुत्र रवि कांत , निवासी – वी.पी.ओ. भोट्टा, तहसील बडसर, जिला हमीरपुर, को गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है।
- Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की आज की कीमतें (10 सितंबर 2024)
- Tumbbad: सोहम शाह ने ‘तुम्बाड’ की री-रिलीज़ स्क्रीनिंग पर फैंस को दिया सरप्राइस! शुरू हो चुकी है एडवांस बुकिंग
- CRI के राष्ट्रीय सम्मेलन में हाइपरइम्यून सीरा उत्पादन पर चर्चा
- Sohni Lagdi: ‘युध्रा’ से सिद्धांत चतुर्वेदी और मलविका मोहनन का नया पार्टी एंथम ‘सोहनी लगदी’ हुआ रिलीज!